Chhattisgarh News: 10 साल में दूसरी बार मार्च में पारा पहुंचा इस रिकॉर्ड स्तर पर, इन क्षेत्रों के लिए जारी हुई लू चलने की चेतावनी
Chhattisgarh News: पिछले 10 वर्षों में केवल 2017 में ही मार्च में पारा 42 डिग्री सेल्सियस से पार हुआ था. 10 साल बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ में मार्च के ही महीने में पारा 42 पार कर गया है.
![Chhattisgarh News: 10 साल में दूसरी बार मार्च में पारा पहुंचा इस रिकॉर्ड स्तर पर, इन क्षेत्रों के लिए जारी हुई लू चलने की चेतावनी Raipur Chhattisgarh temperature broke old record crossed 42 degree Celsius in Mungeli Raigarh heat stroke ANN Chhattisgarh News: 10 साल में दूसरी बार मार्च में पारा पहुंचा इस रिकॉर्ड स्तर पर, इन क्षेत्रों के लिए जारी हुई लू चलने की चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/8c1d40b48ec6a31aa16784ccdd64f0a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को बढ़े टेंपरेचर (Temperature) ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मुंगेली (Mungeli) और रायगढ़ (Raigarh) जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. भयानक गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने की चेतावनी दी है. कई मैदानी क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है.
10 साल में तापमान दूसरी बार 42 पार
दरअसल अप्रैल मई की तरह गर्मी इस वर्ष मार्च महीने में ही शुरू हो गई है. पिछले 10 वर्षों में केवल 2017 में ही मार्च में पारा 42 डिग्री सेल्सियस से पार हुआ था. 10 साल बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ में मार्च के ही महीने में पारा 42 पार कर गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में एक दो जगह लू चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने दोपहर 12 से 3 बजे तक बहुत जरूरी न होने पर घर में ही रहने की सलाह दी है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई, अब मिलेंगे 204 रुपये
यहां चल सकती है लू
राज्य में उत्तर-पश्चिम से आ रही हवा के कारण लू की स्थिति बन गई है. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम और शुष्क हवा आ रही है. इसके कारण प्रदेश में अधिकतम तापमानों में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. रायपुर, राजनांदगांव और पेण्ड्रा रोड में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनी हुई है. आज यही स्थिति बने रहने की सम्भावना है.
कौन रहा सबसे गर्म जिला
पिछले 24 घंटे में राज्य के प्रमुख शहरों के टेंपरेचर की रिपोर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. राज्य में सामान्य से 2-7 डिग्री तक वृद्धि हुई है. इससे प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर और सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस मुंगेली में दर्ज किया गया. राज्य की अधिकांश शहरों में तापमान 40 से 41 बीच पहुंच चुका है.
राज्य के प्रमुख शहरों का हाल
नया रायपुर 41. 5, माना एयरपोर्ट 40.8 ,बिलासपुर 41.4, पेंड्रा रोड 39.6, अंबिकापुर 38, जगदलपुर 38.8, दुर्ग 40.4, राजनांदगांव 40.5, कोरबा 40, राजनांदगांव 40.8, बीजापुर 40.2, दंतेवाडा 40.7, बिलासपुर 41.4, दुर्ग 40.4, रायगढ़ 42, बलौदा बाजार 41.7, मुंगेली 42.4 और सारंगगढ़ में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)