Chhattisgarh News: Raipur में लगेगी प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी, जानिए कबसे और क्या-क्या रहेगा सबसे खास
Chhattisgarh News: मेला 29 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा. मेले में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के फूड स्टॉल में लोग स्थानीय व्यजंनों का लुत्फ उठा सकेंगे. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी.
![Chhattisgarh News: Raipur में लगेगी प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी, जानिए कबसे और क्या-क्या रहेगा सबसे खास Raipur Chhattisgarh ten day Mela for exhibition and sale of products manufactured by women self help groups ANN Chhattisgarh News: Raipur में लगेगी प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी, जानिए कबसे और क्या-क्या रहेगा सबसे खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/686c78e676e51f1cc677aa3dac388338_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्रय के लिए रायपुर के पंडरी हाट में क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 29 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले इस दस दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ के साथ ही कई राज्यों के ग्रामीण समुदायों द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री और प्रदर्शन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं
मेले में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के फूड स्टॉल में लोग स्थानीय व्यजंनों का लुत्फ उठा सकेंगे. मेलास्थल में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी. 'बिहान' के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित और निर्मित प्राकृतिक उत्पादों के प्रोत्साहन और विक्रय के लिए आयोजित इस मेले में लोग प्रतिदिन सुबर11 बजे से रात नौ बजे तक प्रदर्शनी, खरीदी, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों और सांस्कृतिक संध्या का आनंद ले सकेंगे.
इन उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी
राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गांवों की समृद्धि और रोजगार के लिए संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन- 'बिहान' योजना के अंतर्गत इस क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में 'बिहान' के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गठित महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित कई विशिष्ट जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी-सह-विक्रय की व्यवस्था रहेगी. कोसा, सिल्क, खादी, हैण्डलूम, बैलमेटल, टेराकोटा, बांस, काष्ठ शिल्प इत्यादि उत्पाद बिक्री और प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इन राज्यो के लोग भी होंगे शामिल
प्रदेश के विभिन्न जिलों से रसायन मुक्त विशेष उत्पादों जैसे सुगंधित चावल, ब्लैक राइस, मसाले, तेल, वनोपज आधारित दुर्लभ उत्पाद, शहद इत्यादि की मेला में बिक्री की जाएगी. क्षेत्रीय सरस मेला में असम, गुजरात, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान सहित अनेक राज्यों के ग्रामीण समुदायों द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट उत्पाद भी प्रदर्शनी-सह-विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)