Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की घूमने के लिए पहली पसंद बनी ये जगह, रिकॉर्ड संख्या में बुक हुए टिकट
छत्तीसगढ़ के हजारों पर्यटक अब घूमने निकल रहे हैं. दरअसल कोरोना के चलते दो साल के बाद रिकॉर्ड संख्या में लोग घर से घूमने-फिरने जा रहे हैं.
Chhattisgarh News: गर्मियों के दिन में पर्यटक घूमने के लिए ठंडी जगहों की तलाश में जुट जाते हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले दो साल से कोरोना के चलते पर्यटकों और ट्रैवल टूरिज्म एजेंसियों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी, लेकिन इस वर्ष फिर से ट्रैवल टूरिज्म व्यवसाय में रौनक लौट आई है. इस वर्ष छत्तीसगढ़ के हजारों पर्यटक कश्मीर (Kashmir) जाने में रुचि दिखा रहे हैं. इस सीजन में अब तक अलग-अलग एजेंसियों से 40 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं.
कश्मीर पसंद आ रहा
दरअसल कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद रायपुर (Raipur) से कश्मीर जाने वालों की संख्या काफी कम थी. इसके बाद लगातार 2 साल तक कोरोना महामारी में पर्यटक घरों में कैद थे, लेकिन इस सीजन छत्तीसगढ़ के लोगों को कश्मीर पसंद आ रहा है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में पर्यटक फैमली के साथ कश्मीर जा रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य ठंडी जगहों पर भी घूमने जा रहे हैं.
कहां जाना पसंद कर रहे
व्यास ट्रैवल के प्रमुख कृति व्यास ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के पर्यटक इस गर्मी में कश्मीर, लेह लद्दाख, कुल्लू मनाली, शिमला, दार्जिलिंग, गंगटोक और उत्तराखंड जाना पसंद कर रहे हैं. इसमें अधिकांश पर्यटकों की पहली पसंद कश्मीर है. इसके बाद दूसरे ठंडे प्रदेश जाना पसंद कर रहे हैं. इस सीजन में अलग अलग एजेंसियों से 40 हजार से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं.
चार धाम यात्रा जाने वाले बढ़े
इस वर्ष पर्यटकों की संख्या पिछले दो तीन वर्षों से कई गुना अधिक बढ़ गई है. कृति व्यास ने बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद मई महीने में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. उतराखंड जाने वालों की संख्या अब बढ़ गई है. वहीं रायपुर से कश्मीर या अन्य पर्यटक क्षेत्रों की हवाई सुविधाओं की बात करें तो रायपुर से लगभग सभी शहरों की हवाई सेवा उपलब्ध है लेकिन हवाई किराया 20 प्रतिशत बढ़ गया है. इसके बावजूद पर्यटक ज्यादा पैसे खर्च कर भी ठंडी जगहों पर जाने के लिए हिचकिचा नहीं रहे हैं.
अयोध्या के राम मंदिर को भिलाई का लोहा देगा मजबूती, तेज भूकंप आने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा