Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में नवंबर महीने के साथ कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. तापमान 12 डिग्री तक जा गिरा है. इसके चलते सुबह आसपास कोहरा छाया हुआ है. उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पारा लगातार नीचे गिरते जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में सबसे कम तापमान नारायणपुर में दर्ज किया गया है. शुक्रवार को नारायणपुर (Narayanpur) में 12.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 


छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड
दरअसल राजधानी रायपुर (Raipur) में सुबह 7 से 8 बजे तक ठंडी हवा चल रही है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे है. रायपुर मौसम विभाग (Raipur Meteorological Department) ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.2°C महासमुंद में और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 12.3°C नारायणपुर में दर्ज किया गया. इसके साथ शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट का आसार जताया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर के बाद से ही ठंड ने दस्तक दे दी है. अब नवंबर महीने में पारा लगातार गिरता जा रहा है.


इन जिलों में गिर रहा पारा
रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर में अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17.3 डिग्री, पेंड्रारोड में अधिकतम 28.3 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 14.6 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 16.4 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम 30.8 डिग्री और न्यूनतम 16.4 डिग्री और राजनांदगांव में अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 17.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 


तापमान में गिरावट की संभावना
वहीं पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश के सभी संभागों में कुछ खास परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन दुर्ग संभाग में सामान्य से अधिक रहा और बाकी सभी संभागों में सामान्य रहा है लेकिन न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आ रही हैं. इसके कारण प्रदेश में आज का मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में खास गिरावट होने की संभावना नहीं है.


Raipur News: निलंबित आईएएस समीर विश्नोई सहित 3 कारोबारियों की ज्यूडिशियल रिमांड 12 दिन बढ़ी, कारोबारी की पत्नी हुई बेहोश