Raipur News: रायपुर के ईडी ऑफिस में यूथ कांग्रेस ने लगाया 'BJP कार्यालय' का पोस्टर, जमकर की नारेबाजी
Chhattisgarh News: पुजारी पार्क के पास स्थित ईडी कार्यालय का यूथ कांग्रेस ने घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और ईडी के बोर्ड के साथ बीजेपी कार्यालय का पोस्टर चिपका दिया.
![Raipur News: रायपुर के ईडी ऑफिस में यूथ कांग्रेस ने लगाया 'BJP कार्यालय' का पोस्टर, जमकर की नारेबाजी Raipur Chhattisgarh Youth Congress workers put up poster of BJP office in ED office video viral ANN Raipur News: रायपुर के ईडी ऑफिस में यूथ कांग्रेस ने लगाया 'BJP कार्यालय' का पोस्टर, जमकर की नारेबाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/b5b11b7ed48c762787b4041f556b4b801658891713_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: देशभर में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. कई जगहों में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बोर्ड में बीजेपी कार्यालय का पोस्टर लगा दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यूथ कांग्रेस ने इस दौरान ईडी दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी की है.
ईडी कार्यालय में बीजेपी का पोस्टर
दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार को फिर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके विरोध में रायपुर में कांग्रेस ने सत्याग्रह किया. इसके अलावा पुजारी पार्क के पास स्थित ईडी कार्यालय का यूथ कांग्रेस ने घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और ईडी के बोर्ड के साथ बीजेपी कार्यालय का पोस्टर चिपका दिया.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने क्या कहा
यूथ कांग्रेस के आशीष मोनू अवस्थी ने कहा कि, जिस तरह बीजेपी सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. इसलिए हमने ईडी दफ्तर को बीजेपी के कार्यालय में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार और उनका सरकारी तंत्र सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को परेशान करने का काम कर रहा है. बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. इसलिए बार बार गांधी परिवार को परेशान किया जा रहा है लेकिन गांधी परिवार डरने वालों में से नहीं है.
रायपुर में कांग्रेस का सत्याग्रह
गौरतलब है कि सोनिया गांधी से पूछताछ तक रायपुर के पुराने कांग्रेस भवन के ग्राउंड में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस के नेता सत्याग्रह में बैठे रहे. कांग्रेस ने इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि संवैधानिक तरीके से हम लोग लड़ते रहेंगे और मोदी सरकार को मजबूर कर देंगे. आपकी तानाशाह सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. हम 2024 में सत्ता में आएंगे और ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे.
Bastar News: बस्तर में कम नहीं हो रही किसानों की मुश्किलें, खाद और यूरिया की कालाबाजारी जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)