Raipur Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, और बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. बच्चों के बेहतर इलाज के लिए रायपुर के आयुर्वेद कॉलेज में 100 बेड का विशेष चाइल्ड कोविड केयर हॉस्पिटल तैयार किया गया है. दरअसल पिछले एक सप्ताह में राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 500 नए मरीज मिले हैं.


आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने की तैयारी


आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोविड केयर हॉस्पिटल खोलना शुरू कर दिए हैं. इसमें रायपुर के आयुर्वेद कॉलेज में 300 ऑक्सीजन युक्त बेड की तैयारी की गई है. जहां 100 बेड बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि अगर आज से ही बच्चों को भर्ती करने की नौबत आई तो हमने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. यहां बच्चों के लिए बेड की तैयारी की जा रही है एवं ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इसके अलावा 150 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं होगी.


क्या है कोरोना केसेज की वर्तमान स्थिति


वहीं जिलेभर में अब कोविड केयर हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में 18 संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 3 को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है और 3 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. वहीं राहत की बात ये है कि 99 फीसदी कोरोना पॉजीटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिनका घर पर ही इलाज जारी है.


सीएमएचओ ने दी जानकारी


रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि, आज से फुंडहर में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है, माना कैंप में 180 बेड तैयार हो चुके हैं, इसमें 24 में वेंटीलेटर बाकी में ऑक्सीजन युक्त बेड है. आयुर्वेदिक कॉलेज में 300 बेड की व्यवस्था है, इसमें से 100 बेड बच्चों के लिए विशेष बनाया गया है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन और आईसीयू वाले 80 बेड हैं. बच्चों के लिए जिला अस्पताल में 40 बेड की और व्यवस्था की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


NEET PG Counselling 2021: सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुरक्षित रखा फैसला, सभी पक्षों से लिखित जवाब दाखिल करने को कहा


Hindu Temple: हीरे-जवाहरात से भरी हैं इन मंदिरों की तिजोरियां, दान में आते हैं अरबों-खरबों रूपये