Raipur City South Bye Election: कांग्रेस ने रायपुर सिटी साउथ से उम्मीदवार की घोषणा की, इस नेता पर लगाया दांव
Raipur City South Bye Election: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ से उम्मीदवार की घोषणा आज कर दी है. बता दें कि इस सीट के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है.
Raipur City South Bye Election: छत्तीसगढ़ की रायुपर सिटी साउथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की इस एक सीट पर होने वाली उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. उन्होंने रायपुर शहर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
इस सीट पर बीजेपी ने बीते 19 अक्तूबर को अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी. बीजेपी ने रायपुर शहर दक्षिण से सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है.छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होनी है.
बीजेपी का गढ़ माना जाता है रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट
दक्षिण विधानसभा सीट में कुल 259948 मतदाता हैं. रायपुर दक्षिण सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है क्योंकि रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल यहां से आठ बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. वहीं 2023 में विधानसभा चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
सोच समझकर उतारा गया प्रत्याशी: दीपक बैज
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह फैसला बहुत ही सोच समझकर लिया है. वैसे तो प्रत्याशी की सूची में कई नाम शामिल थे, लेकिन सोच समझकर आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई है.
उन्होंने कहा, “रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आकाश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. यह निर्णय पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आकाश शर्मा एक युवा और सक्रिय नेता हैं, जो पहले से ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. उनके अनुभव और संगठन में उनकी पहचान उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है.”
उन्होंने कहा, “पार्टी के भीतर अन्य कई योग्य दावेदारों की मौजूदगी के बावजूद, आकाश शर्मा का चयन इस बात का संकेत है कि पार्टी ने सही और विचारशील निर्णय लिया है. पार्टी नेतृत्व को विश्वास है कि आकाश शर्मा अपनी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और मतदाताओं के बीच एक सकारात्मक छवि स्थापित करेंगे.”
उन्होंने कहा, “दक्षिण विधानसभा के मतदाता इस समय बदलाव की इच्छा रखते हैं और एक नए चेहरे की तलाश में हैं. आकाश शर्मा की युवा ऊर्जा और सक्रियता इस चुनाव में एक बड़ी ताकत बन सकती है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी का चेहरा इस क्षेत्र में निष्क्रियता के लिए जाना जाता है, इससे आकाश शर्मा के लिए अवसर बढ़ जाता है.”
इसे भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू अब बनना चाहता है विधायक, झारखंड चुनाव लड़ने के लिए पहुंचा कोर्ट