Vigyan Bhawan: नई दिल्ली में आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मलेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं.
एक मंच पर कार्यपालिका और न्यायपालिका
दरअसल नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम को लेकर रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विज्ञान भवन में सुबह साढ़े 9 बजे से बैठक है. जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सभी मुख्यमंत्रियों को सम्बोधित करेंगे. जिसमे सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री की ओर से रात्रि भोज में सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इस भोज मेंसीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे.
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, राज्य में खोले जाएंगे 50 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल
न्याय प्रणाली की चुनौतियों पर होगी चर्चा
इस आयोजन को लेकर बताया गया है कि यह संयुक्त सम्मेलन दरअसल कार्यपालिका और न्यायपालिका को एक मंच पर लाने का अवसर है. ताकि लोगों को सरल और सुविधाजनक ढंग से न्याय मिले और इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा सके. इसके साथ ही न्याय प्रणाली के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाया जा सकते हैं, लिहाजा यह सम्मेलन काफी अहम है. एक मंच पर कार्यपालिका और न्यायपालिका मौजूद रहें तो इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी.
सीएम भूपेश बोले बीजेपी ने बड़े परिवर्तन के संकेत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी पर भी निशाना साधा और बीजेपी में बड़े परिवर्तन की आशंका जता रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले दिनों अमित शाह से मुलाकात हुई, अब प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं. मतलब बीजेपी में अंदरखाने कुछ न कुछ पक रहा है, जो निकट भविष्य में सामने आएगा. कुछ तो परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहे हैं. अपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लागातार हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पवन साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाला कौशिक