Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में राजस्व विभाग के काम काज की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के ढीले-ढाले काम-काज पर कड़ी नाराजगी जताई है और तल्ख लहजे में नागरिकों के कार्य को समय सीमा में करने को कहा है. भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए कहा है.
कलेक्टर कॉन्फ्रेस में मुख्यमंत्री के निर्देश
दरअसल शनिवार से राज्य के सभी एसपी और कलेक्टरों का कॉन्फ्रेंस शुरू हुआ है. आज अंतिम दिन में मुख्यमंत्री प्रशासन के कामकाज को लेकर कलेक्टरों के साथ मीटिंग की है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों में उन्होंने निर्देश दिया है. उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नरों को नियमित रूप से तहसील कार्यों के निरीक्षण करने को कहा और अतिवृष्टि - अल्पवृष्टि से फसल नुकसान की समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों को राहत राशि दिलाने का निर्देश दिया है.
तीन साल से जमे पटवारियों का होगा तबादला
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि 3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का तबादला करें. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सीमांकन प्रकरणों में देरी पर भी नाराजगी जाहिर किया है और कहा कि इन क्षेत्रों में राजस्व अमलों को बदला जाए. उन्होंने कहा कि सीमांकन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में होना चाहिए. इसी प्रकार नए जिलों में नागरिकों को राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण का लाभ मिलना चाहिए.
बैगा, गुनिया, पुजारियों को मिले न्याय योजना लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है. इस योजना के हितग्राहियों को योजना की जानकारी के साथ-साथ उन्हें योजना का लाभ दिलाएं.
पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा गंगरेल डेम का आइलैंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने के लिए अच्छे होटल होना जरूरी है. उन्होंने गंगरेल डेम में आइलैंड को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने भी कहा. उन्होंने कहा कि बेहतर आवासीय सुविधा देने राज्य और देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी होगी. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी.
राम वन गमन पर्यटन परिपथ में आवासीय सुविधा
राम वन गमन परिपथ में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा परिपथ में आने वाले महत्वपूर्ण स्थलों में पर्यटकों को आवासीय सुविधा देने की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए कॉन्सेप्ट प्लान में आवास के प्रावधान को शामिल किया जाए.
कोण्डागांव में होगा बंदोबस्त सर्वे
मुख्यमंत्री ने राजस्व सचिव और कलेक्टर कोंडागांव को कोंडागांव ज़िले में बंदोबस्त सर्वे कराने के निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए कलेक्टर को कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.उन्होंने बंदोबस्त सर्वे के लिए कमिश्नर और पुराने एसएलआर का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए. इसी प्रकार बंदोबस्त कार्य में रिटायर राजस्व अधिकारियों का सहयोग लेने को भी कहा.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में अब तक चार गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
Durg News: जान की भीख मांगता रहा शख्स, मामूली विवाद पर सरेआम तलवार से तीन लोगों ने की हत्या