(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में होगी देशभर के कांग्रेसियों की मेहमान नवाजी, जानिए क्या-क्या बनेंगे पकवान?
Congress National Convention: CM भूपेश बघेल ने कहा, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और देशभर के एआईसीसी डेलीगेट्स का बेसब्री से इंतजार है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress National Convention) की मेजबानी मिला है. इससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. नया रायपुर (Raipur) के मेला स्थल में कल से 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हो जाएगी. इस अधिवेशन में 10 हजार से अधिक कांग्रेसी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं इन मेहमानों का अलग अंदाज में स्वागत होगा और खान-पान भी सबसे खास होने वाला है.
अधिवेश में परोसे जाएंगे मिलेट्स के पकवान
दरअसल छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कांग्रेसियों में काफी उत्साह है. मेहमानों का छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा मेहमानों को खास तरह का व्यंजन भी परोसा जाएगा. इसमें रागी, कोदो, कुटकी से बने लजीज व्यंजन परोसे जायेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मिलेट्स का खास तरह का पकवान बनाया जाता है. रागी का चीला, डोसा, मिलेट्स पराठा, इडली, मिलेट्स मंचूरियन, पिज्जा, कोदो की बिरयानी और कुकीज जैसे पकवान चखने को मिलेंगे.
इतना बड़ा महाकुंभ छत्तीसगढ़ में पहली बार
अधिवेशन स्थल पर दिन रात काम चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बुधवार रात अधिवेशन स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया है. इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और देशभर के एआईसीसी डेलीगेट्स का हम लोगों को बेसब्री से इंतजार है. छत्तीसगढ़ की धरती पर कांग्रेस का इतना बड़ा महाकुंभ पहली बार होने जा रहा है. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की, मैं नहीं समझता कि भारत के इतिहास में पहले कभी ऐसा हुआ है और आगे होने की गुंजाइश नहीं है.
अधिवेशन से देश में आएगा बदलाव-सीएम
इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और समाज में जो बिखराव है उसे लेकर राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा की है. राहुल जी आम जनता से मिले हैं. पूरा देश कनेक्ट हुआ है वो अदभुत है. इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में कांग्रेसी अपने-अपने बूथों में गए हैं. कांग्रेस के इस अधिवेशन से देश में बदलाव आएगा.
कहां-कहां, कब-कब हुआ राष्ट्रीय अधिवेशन
बता दें कि अबतक कहा कहां कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ है, जो देशभर में चर्चा का विषय बना रहा है. कांग्रेस का पहला अधिवेशन स्थापना के तत्काल बाद 1885 में मुंबई में हुआ, जिसमें व्योमेशचंद्र बनर्जी अध्यक्ष बने. कांग्रेस का 40वां अधिवेशन 1924 में बेलगांव में हुआ और महात्मा गांधी अध्यक्ष बने थे. 46वें अधिवेशन में 1929 के लाहौर अधिवेशन में पं. जवाहर लाल नेहरू अध्यक्ष बने थे. कांग्रेस के 52वें अधिवेशन 1938 में हरिपुर और 1939 को त्रिपुरी मध्य प्रदेश के अधिवेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अध्यक्ष बने. वहीं रायपुर के पहले दिल्ली में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन 2018 में हुआ था.
26 फरवरी को कांग्रेस की बड़ी जनसभा
गौरतलब है कि नया रायपुर में 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने वाला है. 23 फरवरी यानी आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंच जाएंगे. इसके अगले दिन राहुल गांधी भी अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आएंगे. 24 फरवरी को स्टेयरिंग कमेटी की मीटिंग होगी. 25 फरवरी को एआईसीसी और पीसीसी के सभी लोग शामिल होंगे और 26 फरवरी को एक बहुत बड़ी जनसभा की जाएगी, इसमें 2 लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी है.
Chhattisgarh ED Raid: ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बोले- हम डरने वाले नहीं