Chhatisgarh Politics: रायपुर को इन दिनों गुलाबपुर कहा जा रहा है. क्योंकि रायपुर में गुलाब के फूल पर सियासत छिड़ गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रायपुर आने पर कांग्रेसी सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियों को बिछाए थे. अब इसी पंखुड़ियों से गुलाल बनाने का काम चल रहा है. इसको बीजेपी ने सनातन धर्म का अपमान बताया है. दरअसल 25 फरवरी को रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा था. इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंची थी.


प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए रायपुर एयरपोर्ट के ठीक बाहर न्याय रायपुर जाने वाली सड़क में गुलाब की पंखुड़ियां बिछाई गई थी. ये करीब 2 किलोमीटर तक लाल सड़क थी. इस सड़क के किनारे हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के स्वागत में खड़े थे. रायपुर में प्रियंका गांधी के पहले दौरे का जमकर जश्न मनाया गया. 


छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी वाड्रा भव्य स्वागत 


बता दें कि लाल गुलाब की सड़क से गुजरने वाला हर कोई उस दिन हैरान रह गया. क्योंकि ये लाल खुशबूदार सड़क प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए खास तौर पर तैयार की गई थी. जब प्रियंका गांधी इस सड़क से गुजरी तो उनका काफिला स्लो हो गया. कार में खड़ी होकर प्रियंका गांधी ने रायपुर को नमस्कार किया. उनके लिए सड़क किनारे छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा पहने कलाकारों का मंच सजा था. कलाकार डांस कर प्रियंका गांधी का स्वागत कर रहे थे.


बीजेपी ने गुलाब से गुलाल बनाने पर जताई नाराजगी


वहीं इस गुलाब पर अब बवाल भी छिड़ गया है. जब लाल सड़क की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और करीब 2 किलोमीटर तक 3600 किलों गुलाब की पंखुड़ियां बिछाई गई और बीजेपी को पता चला कि फिर इसी गुलाब से महिला स्व सहायता समूह होली के लिए गुलाल बना रही हैं तो बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया. राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को अर्पित, सड़कों पर कुचले गए फूलों का इस्तेमाल सनातन का अपमान होगा. एकबार फिर कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है.


उन्होंने कहा कि रंगोत्सव का आगाज सर्वप्रथम देवी-देवताओं को रंग अर्पित करके, फिर बड़े बुजुर्गों को लगाकर किया जाता है. राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सड़कों पर रौंदे गए फूलों से बना गुलाल आप ईश्वर को अर्पित कर पाएंगे?


सनातन धर्म की चिंता के लिए हम पर्याप्त: कांग्रेस 


बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने भी करारा जवाब दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फूल का उपयोग हार के रूप में, पुप्ष गुच्छ के रूप में किया जाए और उपयोग के बाद इत्र खाद बनाकर या गुलाल बनाकर इस्तेमाल किया जाता है. राजेश मूणत को सनातन धर्म की चिंता हो रही है. राजेश मूणत के पूर्वज ने तो सनातन धर्म और परंपरा से धर्म आस्था को छोड़ दिया था. वो घर वापसी कब कर रहे है. हम सनातन धर्म के लोग धर्म और आस्था और आस्था की चिंता के लिए पर्याप्त है. राजेश मूणत इसकी चिंता न करें.


होली में होना है इस गुलाल का इस्तेमाल


गौरतलब है कि रायपुर के शेरीखेड़ी में मल्टी यूटिलिटी सेंटर में महिला समूह इस फूल से गुलाल तैयार कर रही है. इसका उपयोग होली के त्योहार में किया जाएगा. लेकिन से बना गुलाल पहले ही विवादो में घिर गया है. हालाकि महिलाएं लगातार गुलाब के फूलों से गुलाल बना रही है. इसकी बिक्री बाजारों में की जाएगी. इसके लिए युद्ध स्तर में महिला समूह का काम चल रहा है.


हिमाचल प्रदेश में प्रियंका-भूपेश की जोड़ी ने किया था कमाल


बता दें कि प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल की जोड़ी ने हिमाचल प्रदेश में कमाल किया था. देशभर में लगातार कांग्रेस की हार के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले यूपी में भी चुनावी अभियान में प्रियंका गांधी वाड्रा और भूपेश बघेल ने साथ काम किया है.


भव्य स्वागत के लिए दिन रात हुई मेहनत


इसके अलावा इस विवाद में एक और नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है वो रायपुर मेहर एजाज ढेबर का है. क्योंकि रायपुर को फ्लेक्सपुर बनाने में उनका बड़ा हाथ था. प्रियंका गांधी के स्वागत में मेयर की टीम ने दिन रात एक कर मेहनत की थी. लेकिन जब मेयर प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में माला लिए खड़े थे तो सुरक्षा गार्ड ने उनको खदेड़ दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. हालांकि मेयर ऐजाज ढेबर ने बाद में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की.


ये भी पढ़ें: Watch: छत्तीसगढ़ के मांझी जनजाति की अनोखी परंपरा, लड़की के भाई कीचड़ से नहाकर करते हैं बारातियों का स्वागत