Raipur Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक फिर डराने लगी है. जून महीने के बाद से कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 129 नए संक्रमित मरीज मिले है. वहीं लंबे समय के बाद राजधानी रायपुर में एक 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. पिछले एक सप्ताह से रोजाना 100 से 200 के बीच रोजाना नए मरीज मिल रहे है. इससे सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1000 के करीब पहुंच गई है.


एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के करीब


दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 12 हजार 581 सैंपलों की जांच में 129 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत हो गई है. वहीं शुक्रवार को फिर राजधानी रायपुर में 35 नए कोरोना मरीज मिले है इसके साथ एक संक्रमित की मौत हुई है. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो दुर्ग 15,राजनांदगांव 13,रायपुर 35,बलौदाबाजार 16,बिलासपुर 8 और कांकेर जिले में 9 नए मरीज मिले है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 983 हो गई है.


Raipur News: उदयपुर की घटना के विरोध में आज रायपुर बंद, बजरंग दल ने बस रोककर की नारेबाजी


एक्टिव मरीजों के 80 प्रतिशत मरीज सिर्फ 7 जिलों में


इस बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राज्य के प्रमुख शहरों से ही सामने आ रहे है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 983 है इसमें से 700 से अधिक सक्रिय मरीज केवल 7 जिलों में है. इन जिलों की बात करें तो रायपुर 258,दुर्ग में 193, राजनांदगांव 54,बेमेतरा 52, बलौदाबाजार 81,बिलासपुर 89 और सरगुजा 40 एक्टिव मरीज है. इसके अलावा कोरोना से अबतक हुए मौत के आंकड़े की बात करें तो आंकड़ा 14 हजार 38 तक पहुंच गया है.


स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया


गौरतलब है की बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार जून के पहले रोजाना प्रदेशभर में कोरोना जांच 3 से 5 हजार लोगों की होती थी.लेकिन इसे अब बढ़ाकर का 12 से 14 हजार कर दी गई है. पिछले 24 घंटे में भी 12 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच हुई है.


Jashpur News: छत्तीसगढ़ में अंतिम संस्कार के दौरान नदी में आई बाढ़, जान बचाकर भागते नजर आए लोग, जानें- फिर क्या हुआ