Raipur Corona News:  राजधानी रायपुर में कोरोना जांच करवाने वाले लोगों के लिए नया नियम जारी किया गया है. अब कोरोना जांच करवाने के दौरान लोगों को दो मोबाइल नंबर देना होगा. दरअसल रोजाना 5 से 8 हजार सैंपलों की कोरोना जांच हो रही है और 1500 से 2 हजार के बीच पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. जो लोग कोरोना की जांच करा रहें हैं आमतौर पर उनका  मोबाइल नंबर गलत पाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चुनौती हो जा रही है कि गलत मोबाइल नंबर और गलत पते के द्वारा मरीजों को कैसे पता लगाया जाए.

मरीज नहीं दें रहें हैं अपना सही पता
आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को डेल्टा से अधिक संक्रमित करने वाला वायरस बताया है जिसको देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि टेस्टिंग की छमता को बढ़ाये और अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करें जिसको देखते हुए सभी राज्य सरकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार भी टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी है. और कोरोना जांच केंद्र संचालित किए जा रहें है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती यह आ रही है कि जो मरीज पॉजिटिव आ रहें हैं उनका मोबाइल नंबर और घर का पता दोनों गलत पाया जा रहा है. जिसके कारण मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग में कठिनाइयां आ रही है.


अपर कलेक्टर ने दिया निर्देश
रविवार को अपर कलेक्टर ने सभी कोविड-19 जांच केंद्रों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 की जांच कराने वाले मरीजों का पूरा पता और दो मोबाइल नंबर लेने के बाद ही आगे की कार्यवाही करें जिससे मरीज के पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए हुए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग की जा सके.

पिछले 24 घंटे में 3963 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3963 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. पिछले 24 घंटे 1215 कोरोना मरीज रायपुर में मिल चुके हैं और 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. रायपुर में जनवरी महीने के 16 तारीख तक 54 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


 

यह भी पढ़ें-