एक्सप्लोरर
Advertisement
Raipur Crime News: रायपुर में SBI ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के सिर पर हथौड़ा मारकर लूट लिए रुपये, देखिए वीडियो
Raipur Crime News: रायपुर के फाफाडीह एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर 23 अगस्त को हमला हुआ था. ग्राहक सेवा केंद्र के ही सीसीटीवी में पूरे वारदात का वीडियो कैद हो गया था.
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में लूट का खौफनाक वीडियो सामने आया है. अज्ञात लूटेरे ने एसबीआई सेवा केंद्र (SBI Service Center) संचालक के सिर पर लोहे के हथौड़े से हमला किया और काउंटर में रखे पैसे लेकर भाग निकला है. इस वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में घायल संचालक के भाई ने थाने में शिकायत की है, जिसके बाद गंज थाना (Ganj Police Station) में हत्या और लूट के प्रयास के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
दरअसल रायपुर के फाफाडीह एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर 23 अगस्त को हमला हुआ था. ग्राहक सेवा केंद्र के ही सीसीटीवी में पूरे वारदात का वीडियो कैद हो गया था, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक केंद्र में दस्तक देता है. संचालक याला प्रकाश से एक फोटो कॉपी करवाता है. इसके बाद याला प्रकाश के ध्यान भटकने तक युवक बैग से हथौड़ा निकाल कर सीधे संचालक के सिर पर एक के बाद एक तीन बार हथौड़े से वार करता है. इससे संचालक अपनी कुर्सी पर ही अचेत हो जाता है, फिर लूटेरा केंद्र का दरवाजा बंद कर देता है और बैग से ग्लव्स पहनकर इत्मीनान से काउंटर से पैसे निकालकर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: पेसा कानून को लेकर अपनी ही सरकार पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, क्या कहा? जानें
गंज थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
इसके बाद घायल संचालक के परिजनों ने गंज थाने में हमले की शिकायत की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. गंज थाना प्रभारी ने सूचना दी है कि संचालक याला प्रकाश के छोटे भाई ने थाने में शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि उनके बड़े भाई याला प्रकाश के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में आकर फोटो कॉपी कराने के बाद हथौड़े से मारकर चोट पहुंचाया गया. साथ ही उनके बेहोश हो जाने पर कैश काउंटर रखे नकदी को लेकर अज्ञात युवक फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर लूट और हत्या के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement