Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीधी भर्ती के लिए 202 पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए गए थे. लेकिन हजारों की संख्या में प्रदेशभर से अभ्यर्थी पहुंच गए हैं. हालत बिगड़ता देख मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया. नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगारों ने गेट और बाउंड्री कूद कर आवेदन जमा किया.


दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग स्टाफ की संख्या को बढ़ा रहा है. भर्ती के लिए आज से वॉक-इन-इंटरव्यू शुरू किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए 300 किलोमिटर का सफर तय कर अभ्यर्थी राजधानी पहुंचे है. आवेदन जमा करने के लिए लंबी कतार लग गई. बेरोजगारों की ये लंबी कतार इतनी बड़ी थी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी कुछ घंटे के लिए ठप हो गई.


आवेदन करने आए लोगों ने सुनाया अपना दर्द


चंद्रखूरी से आई महिला हाउस कीपिंग सुपरवाइजर के लिए आवेदन करने आई है. लेकिन 2 घंटे से लगी लंबी कतार छोटा होने की उम्मीद कर रही है. उनका कहना है की इतनी भीड़ को देखकर लग रहा है कुछ नहीं हो पाएगा. वहीं उनके सामने 3 घंटे से खड़े युवा जांजगीर चांपा से मोटर साइकिल में रायपुर पहुंचा है. उसका कहना है घर से सुबह 4 बजे निकले थे. यहां पहुंचने के बाद लाइन में खड़े हैं. अभी तक आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं.


रायपुर के ही रहने वाले विराट बीएससी ग्रेजुएट हैं, नौकरी के लिए आवेदन करने आए थे लेकिन, हजारों की भीड़ देखकर नौकरी की उम्मीद छोड़ कर जो आवेदन का फोटो कॉपी करके लाए थे उसे दूसरे को 10 रुपए में बेचकर जा रहे हैं. विराट ने बताया की भीड़ देखकर मन पिघल गया है. नौकरी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. वहीं सरगुजा से आई प्रीति दास ने यहां तक कह दिया की हेल्थ मिनिस्टर नर्सिंग स्टाफ पर ध्यान नहीं देते. अगली बार जब भी वैकेंसी निकलेगी हम नहीं आएंगे. प्रीति दास ने बताया कि रात 10 बजे की ट्रेन से रायपुर पहुंचे हैं. सीएमएचओ कार्यालय में पिछले 3 घंटे से बैठे हैं. उनका कहना है की इतने सारे लोग हैं तो कुछ नहीं हो सकता है. हमारे क्षेत्र के मंत्री हेल्थ मिनिस्टर हैं लेकिन, नर्सिंग स्टाफ पर ध्यान नहीं देते हैं. 


दुर्ग जिले से माहेश्वरी साहू डेढ़ साल के दुधमुंहे बच्चे को लेकर पिछले 2 घंटे से कतार में खड़ी थी लेकिन, थक हारकर पार्किंग में अपने बच्चे को लेकर बैठी है. हाउस कीपिंग सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन करना चाह रही हैं लेकिन, भीड़ देखकर नौकरी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.


कोरोना नियंत्रण के लिए 6 माह के लिए अस्थाई भर्तियां की जा रही


गौरतलब है कि रायपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 202 अस्थायी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इनमें डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फर्मासिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ, हाउस कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन आपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड सहित अन्य पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 18 जनवरी से प्रतिदिन पदों की पूर्ति तक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच घड़ी चौक स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Petrol Price: 7 सालों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा कच्चा तेल, क्या विधानसभा चुनाव के बाद महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?


Goa Election 2022: गोवा में ये नेता हो सकते हैं AAP का CM चेहरा, कल अरविंद केजरीवाल करेंगे एलान