Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार (16 जून) को हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेके बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस मौके पर पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में 3 ईसाई परिवार को हिंदू धर्म में वापसी करवाई है.
दरअसल रायपुर के बंजारी मंदिर के पास विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया था. इसमें हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर मंच से नारे लगाए जा रहे थे. वहीं आयोजक समिति की तरफ से 3 परिवार जो कुछ साल पहले ईसाई धर्म अपना चुके थे, उन्हें मुंडन संस्कार करवा कर धर्म सभा के मंच में हिन्दू धर्म में वापसी करवाई गई. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह धर्म वापसी करने वाले परिवारों को हिंदू गमछा पहनाकर धर्म वापसी करवाई.
आयोजक मंडल का दावा- 100 परिवारों की कराई गई घरवापसी
रायपुर में धर्म सभा के आयोजन बसंत अग्रवाल ने हम लोगों ने 100 परिवार को घर वापसी करवाई है. लेकिन यहां मंच पर हम लोगों ने केवल तीन क्रिस्चन परिवार का ही धर्म वापसी करवाया है. हमारी जड़ सनातन धर्म है. आने वाले समय में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.
रायपुर के रहने वाले पुनीत नेताम ने पूरे परिवार के साथ हिंदू धर्म में वापसी की. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि बच्चे लोग बीमार हुए तो ईसाई धर्म में जोड़ लिया. कहा गया था कि धर्म बदल लेने के बाद सारा दुख दर्द खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुनीत ने कहा कि धर्म बदल जाने के बाद वो दिवाली और होली का त्योहार नहीं मना पाए. गांव में समाज के लोग भी अलग कर देते थे.
वहीं, रायपुर की किरण यादव ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था. ईसाई लोग मेरे घर में आते- जाते थे और पैसे देते थे. इसके चलते मैं अपने घर परिवार से टूट गई थी. इसके बाद मैं अपना राखी त्योहार नहीं माना पाती थी. हिंदू धर्म में वापसी के बाद अच्छा लग रहा है. मैं सबसे कहना चाहती हूं कि लालच में मत आएं.
रायपुर के ही रोहित यादव ने बताया कि 1000-1500 रुपए के लालच में हम लोग ईसाई धर्म में चले गए थे. आज हिंदू धर्म में वापसी के बाद बहुत खुशी है. जीवन लाला चंद्राकर भी पैसे की लालच में ईसाई धर्म में चले गए थे.
रमन सिंह ने कहा- आगे धर्म वापसी का बड़ा अभियान चलेगा
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि ईसाई धर्मांतरित लोगों वापस हिंदू धर्म में आए हैं. धर्मांतरण का छत्तीसगढ़ में कुचक्र चल रहा है. चारों पीठ और शंकराचार्य के आशीर्वाद से हिंदुस्तान मजबूती की ओर आगे बढ़ रहा है. जितने लोग धर्म से बाहर चले गए हैं, ऐसे सभी लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने का अभियान आगे चलेगा और भी बड़ा अभियान होगा.