Dharma Sabha In Bastar:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद अब बस्तर में भी बड़े स्तर पर धर्म सभा का आयोजन होने वाला है और इस आयोजन में बस्तर में पहली बार गोवर्धन पीठ पूरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु  शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वतीजी का प्रवास हो रहा है. बताया जा रहा है कि आने वाले 6, 7 और 8 फरवरी को शंकराचार्य बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में धर्मसभा करेंगे. जिसको लेकर बस्तर के विभिन्न हिन्दू सामाजिक संगठन के लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, जानकारी के मुताबिक आयोजक आनंद वाहिनी रायपुर से सभी सदस्य, सहकर्मी जिसमें आनंद वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद तैयारी का जिम्मा संभाल लिया है.


 इसके अलावा बस्तर अंचल के युवाओं को आनंद वाहिनी के सदस्यों द्वारा शस्त्र प्रशिक्षण दिए जाने  का अभियान भी चलाया जा रहा है, अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 6 फरवरी को स्वामी शंकराचार्य के आगमन पर  शोभायात्रा निकाली जाएगी, दूसरे दिन शहर के लालबाग मैदान में धर्म सभा किया जाएगा और 8 फरवरी को संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.


इस धर्म सभा में हजारों लोगों को जुटाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण के बीच पहली बार इतने बड़े स्तर पर हिन्दू संगठनो के द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बस्तर संभाग के 7 जिलों के लोग पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है, वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह  और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है..


धर्मांतरण के मुद्दे  के बीच धर्म सभा का आयोजन


आयोजन के सदस्य अनिल सामंत ने बताया कि स्वामी शंकराचार्य का पहली बार  बस्तर में आगमन हो रहा है,  तीन दिवसीय  इस कार्यक्रम में शहर के लाल बाग मैदान में बड़े स्तर पर धर्मसभा किया जाएगा ,और इसमें प्रदेश के विभिन्न हिंदू संगठन और विभिन्न समाज के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और 7 जिलों के लोग शामिल होंगे, उन्होंने बताया कि जिस तरह से बस्तर में धर्मांतरण को लेकर लगातार आदिवासी  समुदायो के बीच आपसी विवाद हो रहा है, और इस राजनीति भी हो रही है.


ऐसे में स्वामी शंकराचार्य धर्म सभा के माध्यम से सनातन धर्म पर चर्चा करेंगे, बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर बस्तर वासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों में काफी खुशी का माहौल है, वही आयोजन कर्ताओ ने स्वामी शंकराचार्य के बस्तर प्रवास को लेकर अभी से तैयारीया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि स्वामी शंकराचार्य रायपुर से होते हुए बस्तर पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ेंः


Jashpur Fire: छत्तीसगढ़ में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा जला, दो घायल