Chhattisgarh News: देश में बढ़ती बेरोजगारी के चलते युवाओं को दर दर भटकना पड़ रहा है. एक पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है. शिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी तो जैसे सपना हो गया है. ऐसे प्राइवेट सेक्टर में युवा नौकरी करना पसंद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा. 


रायपुर में 29 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप


दरअसल राजधानी रायपुर में रोजगार कार्यालय की तरफ से केवल 1 पोस्ट के सीधी भर्ती बुलाई गई है. वो भी गूंगे बहरे के लिए आरक्षित हैं. रायपुर रोजगार कार्यालय की तरफ बताया गया है कि 12वीं पास दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है. ये 29 नवंबर को सुबह 11 बजे विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर राजभवन के बाजू सिविल लाईन रायपुर में आयोजित किया जा रहा है. चयनित युवाओं का कार्य क्षेत्र राजधानी रायपुर ही रहेगी. वहीं इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं पास है. 


गूंगे बहरे के लिए प्लेसमेंट कैम्प


पहली बार गूंगे बहरे शिक्षित बेरोजगारों के लिए भी सीधी भर्ती निकाली गई है. एक पद साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर का है, जिसकी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएड के साथ डिप्लोमा इन एस. एल. टी के साथ अनुभव है. इसके लिए वेतन 12 हजार से 20 हजार रूपए है. वहीं इच्छुक मुकबधिर अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते है.वहीं अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय का नंबर भी जारी किया है. ताकि अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो कॉल कर समाधान मांग सके. अभ्यर्थी कार्यालय में 0771-4044081 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:


सुर्खियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कब-कब दिखा सीएम भूपेश बघेल का दिल जीत लेने वाला अंदाज