Raipur Doctors Strike: छत्तीसगढ़ में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में OPD प्रभावित
Raipur Doctors Strike: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इसके चलते राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा प्रभावित हो रही है.
Raipur Doctors Strike: देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर आज हड़ताल पर चले गए हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इसके चलते राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा प्रभावित हो रही है. दरअसल पिछले एक साल से NEET-PG 2021 काउंसिलिंग में देरी हो रही है. इससे सेकेंड ईयर के छात्रों पर वर्क लोड बढ़ गया है. ये सिर्फ छत्तीसगढ़ की बात नहीं बल्कि पूरे देश में काउंसिलिंग नहीं हो रही है.
जूनियर डॉक्टर संघ के अध्यक्ष इंद्रेश यादव ने बताया कि रायपुर में एक एक बैच में 120 छात्र होते हैं. तीनों बैच मिलाकर 360 छात्र यहां होने चाहिए. लेकिन पिछले 6 महीने से प्रथम वर्ष के छात्र नहीं आए हैं और अगले साल फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा है तो छात्र परीक्षा की तैयारी में लग गए हैं. इसके चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवा प्रभावित
राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर में ओपीडी की सेवा प्रभावित हो रही है. यहां सिर्फ एमरजेंसी में आए मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बता दें की अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं. डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज दरबदर भटकने को मजबूर हो गए हैं. अंबेडकर अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने कहा कि सीनियर डॉक्टर सेवा दे रहे हैं. आज ओपीडी सेवा चल रही है, लेकिन सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या आधी है. केवल 650 मरीज आज आएं हैं जबकि पहले रोजाना डेढ़ हजार मरीजों का इलाज होता था.