Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार कार चालक ने चार से पांच कारों और तीन से चार राहगीरों को टक्कर मारी है. इसमें एक पानीपुरी ठेले वाले की जोरदार टक्कर से मौत हो गई है. इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद


दरअसल होली के अगली रात को नशेबाज ने रायपुर के बूढ़ा तालाब क्षेत्र में उत्पात मचाया है. लापरवाही पूर्वक कार चलाने से कई लोग घायल हो गए हैं. इसके चलते एक 20 वर्ष के युवक की मौत हुई है. ये युवक पानीपुरी ठेले लेकर सड़क किनारे जा रहा था. इतने में अचानक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने ठेले को जोरदार टक्कर मारी. इससे ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद भी नशेबाज ड्राइवर नहीं रुका. वो आगे कुछ और गाड़ियों को ठोकर मारते हुए आगे निकल गया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें नशेबाज ड्राइवर की करतूत साफ नजर आ रही है.


छत्तीसगढ़ में AAP ने निकाली विजय यात्रा, गोपल राय बोले- दिल्ली की कॉपी कर रहे हैं सीएम भूपेश बघेल


पुलिस ने आरोपी देवराज पाल को किया गिरफ्तार


पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी देवराज पाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रविवार रात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हिट एंड रन केस में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. आरोपी वाहन चालक देवराज पाल के खिलाफ धारा 304 IPC का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है और गाड़ी जब्त की गई है. इस घटना में IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के अलावा IPC की धारा 308, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और 185 भी लगाई गई है.


कई गाड़ियों को मारी टक्कर


यह घटना कैलाशपुरी इलाके की सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चश्मदीदों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार चालक ने पानीपुरी ठेले वाले को टक्कर मारी. इसके बाद सामने एक खड़ी कार से टकराया. कार में नुकसान पहुंचाने के बाद तेजी से आरोपी आगे बढ़ गया. वहीं पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी उसके पीछे लग गई और कुछ दूर जाने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को रोक लिया और हिरासत में लिया.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सीएम बघेल ने दिया ये बड़ा निर्देश