Chhattisgarh Police: नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर किया बवाल, करतूत CCTV में कैद
Raipur Police: महिला से बदसलूकी करने वाला पुलिस इंस्पेक्टर रायपुर के ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो संज्ञान लिया है.
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिस इंस्पेटर के बदसलूकी का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर (Inspector) पर गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में जबरन घुसकर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में एसएसपी (SSP) और आईजी से लिखित शिकायत हुई है और मामले की जानकारी लगते ही रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस इंस्पेक्टर राकेश चौबे पर सख्त कार्रवाई की है.
रायपुर के गर्ल्स हॉस्टल में पुलिस इंस्पेक्टर का बवाल
दरअसल शनिवार सुबह बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास के सोशल मीडिया अकाउंट से एक सीसीटीवी फुटेज पोस्ट हुआ. इसमें एक एक पुलिस इंस्पेक्टर जबरन हॉस्टल में घुसकर कर एक महिला का साथ बदसलूकी कर रहा है. इसमें पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा मारपीट की घटना कैद हुई है. अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि ये घटना शुक्रवार रात की है. देवेंद्र नगर के एक प्राइवेट होस्टल में पुलिस इंस्पेक्टर राकेश चौबे शराब के नशे में धुत होकर महिला से बदसलूकी करने लगा.
आदिवासी महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल
इस मामले में हॉस्टल संचालिका ने पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला ने अपने शिकायत में बताया है कि वो मूलरूप से अंबिकापुर की रहने वाली है. देवेंद्र नगर में किराए की मकान पर गर्ल्स हॉस्टल शुरू किया है.लेकिन शुक्रवार को नशे में धुत पुलिस इंस्पेक्टर ने रिसेप्शन में बैठी आदिवासी महिला स्टाफ को पीटने लगे और पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि यहां धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ. इसके बाद जबरन अंदर आ गया और गाली गलौज करने लगा. इसके अलावा जान से मारने का धमकी और बच्चो को किडनैप करने की धमकी दे रहा था. इससे मैं डरी हुई हूं.
रायपुर एसएसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया
आपको बता दें महिला से बदसलूकी करने वाला पुलिस इंस्पेक्टर रायपुर के ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ है. होस्टल में घुसकर रौब जमाने और बदसलूकी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलसी ने मामले में संज्ञान लिया है.रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए राकेश चौबे को यातायात मुख्यालय से सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है. वहीं अब राकेश चौबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Amit Shah Bastar Visit: सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अमित शाह ने CRPF कैंप का किया दौरा, जवानों की बहादुरी को सराहा