Raipur ED Raid: छत्तीसगढ़ में ईडी रेड के बाद नोट के बंडलों की पहली तस्वीर सामने आ गई. ईडी ने एक आईएएस और 2 कारोबारियों से 6.5 करोड़ रुपए जब्त किया. इसकी जानकारी ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी. इसमें बताया गया कि दबिश में बेहिसाब नगदी और सोना मिला है. इस मामले में ईडी ने तीनों लोगों को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया. 


10 से 2 हजार रुपए तक के नोटों का बंडल


14 अक्टूबर शाम को ईडी ने आधिकारिक रूप से जब्त पैसे की जानकारी दी. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक अलमारी 500-500 रुपए के नोटों के बंडल से भरा हुआ है. ईडी ने हमेशा की तरह इस बार भी 500, 2 हजार और 200 रुपए के नोट में ईडी लिख कर फोटो जारी किया. ईडी के  अधिकारी एक थैले में इन नोटों के बंडल को डालते हुए भी नजर आ रहे हैं. यहां 10 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए के नोटों का बंडल है.


बता दें कि 11 अक्टूबर से प्रदेश के कई जिलों में ईडी ने एक साथ दबिश दी थी. इसके बाद रायपुर में चिप्स के अधिकारी समीर विश्नोई और दो कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के यहां भी ईडी ने दबिश दी थी. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर ईडी ने रायपुर के स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को पेश किया और 8 दिन यानी 21 अक्टूबर तक ईडी को रिमांड मिली. आगे की पूछताछ ईडी इन लोगों से कर रही है. इसके बाद कुछ और खुलासे हो सकते है.


ईडी को कोर्ट से 8 दिन की मिली रिमांड


गुरुवार को ईडी के अफसरों ने रायपुर में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में तीनों को पेश किया था. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद देर शाम आईएएस अफसर और 2 कारोबारियों को 8 दिन के लिए ईडी को रिमांड सौंप दिया. वहीं इस मामले में ईडी को रायपुर में ही पूछताछ करने के लिए कहा गया.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारी समीर विश्नोई आठ दिन की रिमांड पर, ED ने इस मामले में किया है गिरफ्तार