Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजाति के हजारों शिक्षित युवाओं को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिलने जा रही है. विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती के संबंध ने स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया है. जल्द ही जिला स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.



विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं मिलेगा लाभ

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जून को जशपुर जिले के बगीचा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की पात्रतानुसार भर्ती के संबंध में घोषणा की थी. इसके बाद आज भर्ती के संबंध में शासकीय निर्देश जारी कर दिया गया है. इस आदेश में बताया गया है कि राज्य के 7 विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. इसमें राज्य के अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो और भुंजिया वर्ग के 9623 शिक्षित युवा शामिल है.


Bilaspur News: अंतरजातीय विवाह करने पर परिवार का सामाजिक बहिष्कार, रिश्तेदारों पर लगाया 5 -5 हजार का जुर्माना

इन जिलों के युवाओं को मिलेगी नौकरी

सामान्य प्रशासन विभाग में 17 जिलों के कलेक्टर को भर्ती के संबंध में पत्र भेजा गया है. जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग रहते हैं. इसमें बिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव, कोरिया, कबीरधाम, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, महासमुन्द, नारायणपुर, सूरजपुर और बलौदाबाजार शामिल हैं.

खाली पदों पर भर्ती की स्वीकृति


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 27 अगस्त 2019 को आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 'विशेष पिछड़ी जनजाति' के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.  


इस निर्णय के अनुसार जिले में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में खाली पदों पर भर्ती करने की स्वीकृति का आदेश जारी किया गया है.


Chhattisgarh News: बीजेपी और बजरंग दल पर हमलावर सीएम भूपेश बघेल, पूछा- गौ माता की सेवा के लिए क्या किया?