Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत
Raipur Fire: कार्टन फैक्ट्री में आग लगने की खबर पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग में फंसी दो महिला कर्मचारियों को फैक्ट्री से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
![Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत Raipur Factory Fire in Carton Factory of Chhattisgarh employees died Raipur Factory Fire: भीषण गर्मी के बीच रायपुर की कार्टन फैक्ट्री में लगी आग, दो महिला कर्मचारियों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/e0241795b26097c160d1266f606689691716991517007211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Factory Fire: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चिलचिलाती गर्मी के बीच आगजनी की घटना हुई है. हादसे में दो महिला कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी. एडिशनल एसपी लखन पटेल ने बताया कि गोंदवारा स्थित कार्टन फैक्ट्री में शाम 4 बजे आग लग गयी. कार्टन फैक्ट्री के अंदर 5 पुरुष और 2 महिला कर्मचारी काम कर रहे थे. आगजनी की घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
फैक्ट्री के पुरुष कर्मचारियों ने भागकर जान बचायी. महिला कर्मचारी आग की चपेट में आ गयीं. हादसे की सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. दोनों महिला कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. घंटों मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब पांच गाड़ियों को बुलाया गया था.
#WATCH छत्तीसगढ़: रायपुर के गोंदवारा में एक कार्टन फैक्ट्री में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। आग बुझाने का काम जारी है। pic.twitter.com/nvCruoFFfc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
आग में झुलसकर दो महिला कर्मचारियों की मौत
भीषण गर्मी में आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं. दूर दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. मृतक महिलाओं की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में पुलिस जुटी है. महिला कर्मचारियों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है.
#WATCH लखन पटेल(एडिशनल एसपी, रायपुर) ने कहा, "शाम करीब 4 बजे एक कार्टन फैक्ट्री में आग लग गई, मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंची। पुरुष तो समय रहते भागने में सफल रहे लेकिन महिलाएं फंस गईं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया और जानकारी मिली कि उनकी मौत हो गई है। किस तरह का काम चल रहा था… pic.twitter.com/Qw5nKRmkSr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
बता दें कि भीषण गर्मी में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. तापमान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. चिलचिलाती धूप में लोगों का बाहर निकला मुश्किल हो गया है.
Chhattisgarh: जगदलपुर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, बाहर खड़ी कार और स्कूटी भी जली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)