Farmers Protest in Chhattisgarh: पिछले 2 महीनों से नया रायपुर में किसानों का आंदोलन जारी है. राज्य सरकार ने आंदोलनरत किसानों की कुछ मांगें मान ली हैं. 7 मार्च से प्रभावित किसान परिवारों को पात्रता अनुसार बसाहट पट्टा वितरण शुरू होगा. इसके लिए आज एनआरडीए बिल्डिंग के पास सभी गांव का अलग अलग काउंटर बनाया गया. सुबह से ही किसान कागजात लेकर काउंटर पर सत्यापन करवाते नजर आए. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण प्रभावित किसानों को पात्रतानुसार 1200 से 2500 वर्गफीट आवासीय पट्टा वितरण 7 मार्च से शुरू करने जा रहा है.
समिति ने किसानों की 6 मांगों पर दी सहमति
राज्य सरकार की तरफ से गठित मंत्रीमंडलीय समिति ने किसानों के साथ मीटिंग में 6 मांगों पर सहमति जताई. अब एनआरडीए ने सिफारिशों को मान्य करते हुए अमल करने का आदेश जारी कर दिया. मांगों में आवासीय पट्टा वितरण, पात्रतानुसार 1200 से 2500 वर्गफीट आवासीय भूमि का आबंटन, शासकीय भूमि पर कब्जा दिया जाना, विलेज डेवलपमेंट प्लान के क्रियान्वयन की शर्त को सरल करने की सहमति शामिल है. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पट्टा वितरण का काम 7 मार्च से शुरू किया जाएगा. अलग अलग तारीखों में अलग अलग गांव के लोगों को पट्टा दिया जाएगा.
7 मार्च से आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम शुरू
7 मार्च को कयाबांधा में, 11 मार्च को नवागांव (खपरी), 16 मार्च को राखी, 22 मार्च को झांझ, 25 मार्च को खपरी, 31 मार्च को कोटराभांठा, 4 अप्रैल को रीको, 8 अप्रैल को चीचा, 13 अप्रैल को सेंध, 19 अप्रैल को छतौना, 25 अप्रैल को नवागांव (खुटेरा), 29 अप्रैल को तूता और 4 मई को उपरवारा में पट्टा वितरण शुरू किया जाएगा. एनआरडीए बिल्डिंग के सामने पिछले 60 दिनों से आंदोलनरत किसानों ने आज मंत्रालय कूच किया. किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाया गया था और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. किसानों ने मंत्रालय से कुछ दूर पहले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
किसान नेता तेजराम विद्रोही ने बताया कि घेराव करने का कार्यक्रम नहीं था, हम तो बस ज्ञापन देने जा रहे थे. संपूर्ण बसाहट का पट्टा की मांग के लिए किसान मंत्रालय जा रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा.