Raipur News: छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
Harpreet Singh Bhatia: रायपुर में एफआईआर दर्ज होने के बाद क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया फरार हो गए हैं. पुलिस हरप्रीत सिंह भाटिया की तलाश में जुट गई है लेकिन फोन लगातार बंद आ रहा है.
FIR against Cricketer Harpreet Singh Bhatia: छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया (Cricketer Harpreet Singh Bhatia) फंस गए हैं. रायपुर (Raipur) के विधानसभा थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है. आरोप है कि क्रिकेटर ने फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी हासिल की. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरप्रीत सिंह भाटिया की तलाश में जुट गई है लेकिन फोन लगातार बंद आ रहा है. महालेखाकार दफ्तर (Accountant General Office) की तरफ से 11 मई को विधानसभा थाने में शिकायत की गई है.
क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया पर फर्जीवाड़े का आरोप
शिकायत के मुताबिक 2014 में लेखपाल पद पर भर्ती निकली थी. हरप्रीत सिंह भाटिया ने क्रिकेट संवर्ग से आवेदन किया था और शैक्षणिक योग्यता में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University)से बी कॉम फाइनल ईयर की मार्कशीट लगाई थी. जांच में खुलासा हुआ कि यूनिवर्सिटी की तरफ से हरप्रीत सिंह भाटिया को मार्कशीट जारी नहीं हुआ था. यानी हरप्रीत सिंह भाटिया ने फर्जी डॉक्यूमेंट (Fake Documents) के आधार पर सरकारी नौकरी (Government Job) हासिल की.
सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए किया फर्जीवाड़ा
फर्जीवाड़ा उजागर होने पर हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ धारा 420,468,467,469,470 और 471 में मामला दर्ज किया गया. एबीपी न्यूज ने हरप्रीत सिंह भाटिया से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन कवरेज एरिया से लगातार बाहर बता रहा है. फोन नहीं मिलने के कारण हरप्रीत सिंह भाटिया से संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन विधानसभा पुलिस हरप्रीत सिंह भाटिया की तलाश में जुट गई है. विधानसभा पुलिस का कहना है कि विधिक रूप से कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
बालोद जिला निवासी हरप्रीत सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2019-20 में शानदार प्रदर्शन किया था. हरप्रीत ने 8 मैच खेलकर 11 इनिंग में 838 रन बनाया है. उन्होंने दोहरा शतक और 3 शतक जमाया था. 2016-17 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के सर्वाधिक स्कोरर थे. हरप्रीत सिंह भाटिया आईपीएल (IPL) में भी खेल चुके हैं. 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का भी सदस्य रह चुके हैं.