Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी और बच्चे नक्सली के नाम पर मारे जा रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कांस्टेबल की खुदकुशी पर भी सरकार को घेरा. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में जवान पर कथित अनियमितता का आरोप था. मामला राजनांदगांव के रामपुर गांव का है. भूपेश बघेल ने राजनांदगांव की घटना की निंदा की. अनिल रत्नाकर 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस बल का हिस्सा बने थे.
खुदकुशी से पहले उन्होंने अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया था. कांस्टेबल के मुताबिक निचली श्रेणी वाले पुलिसकर्मियों को कथित गड़बड़ी में फंसाने की कोशिश की गई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के अनिल रत्नाकर की तरफ से लगाए आरोप को बहुत ही संगीन बताया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
भूपेश बघेल ने भर्ती परीक्षा में धांधली पर की जांच की मांग
उन्होंने मामले की सीबीआई और राज्य में हो रही भर्तियों की जांच की मांग की. बता दें कि पिछले दिनों नारायणपुर जिले में मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था. सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने दावा किया कि मारे गए लोगों में से पांच स्थानीय किसान थे. खेत में काम कर रहे किसानों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
सनी लियोनी के नाम पर ले रहा था छत्तीसगढ़ की इस योजना का लाभ, पुलिस ने की कार्रवाई