Chhattisgarh Corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जून में अब तक 1 हजार से अधिक कोरोना की चपेट में आए लोगों की पहचान हो गई है. इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा उनके भतीजे और सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
होम आइसोलेशन में हैं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
दरअसल राज्य में कोरोना प्रभावित राज्यों से लौटने वाले लोग लगातार कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से लौटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक है, डॉक्टरों के सुझाव पर होम आइसोलेशन में हैं. टी एस सिंहदेव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके भतीजे भी कोरोना चपेट में आ गए हैं. इसको लेकर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
संक्रमण दर बढ़कर 2.17 फीसदी हुआ
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना संक्रमण दर चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में 4 हजार 508 लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें 98 मरीज कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं राज्य की पॉजिटिविटी रेट पहले से बढ़कर 2.17 प्रतिशत तक पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 7 जिलों में 98 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसमें सर्वाधिक 42 केस फिर से राजधानी रायपुर में सामने आए हैं.
इन शहरों में बढ़ रहा कोरोना का खतरा
छत्तीसगढ़ में रविवार को 98 नए मरीज सामने आए, जो केवल 7 जिलों से पहचाने गए हैं. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर, जशपुर, कांकेर और बेमेतरा से मिले हैं. लेकिन इनमें से केवल तीन जिलों में 90 पॉजिटीव मरीजों के मिलने से कोरोना का खतरा बढ़ गया है. रविवार को मिले नए मरीजों की आंकड़ों नजर डालें तो रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं जिनकी संख्या 42 है. दुर्ग में 36, बिलासपुर में 12 नए मरीज मिले हैं.
इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. 1 जून को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 60 थी जो अब बढ़कर 696 हो गई है. इसमें भी सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज केवल राजधानी रायपुर में 197 हैं. मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा दुर्ग में 118 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.