कोरोना से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं की जरूरत, यहां निकली है वेकेंसी,18 जनवरी से शुरू होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
रायपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 202 अस्थायी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इनमें डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, हाउस कीपिंग सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पद शामिल हैं.
![कोरोना से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं की जरूरत, यहां निकली है वेकेंसी,18 जनवरी से शुरू होगा वॉक-इन-इंटरव्यू raipur heath department open new vacancy for several medical positions amid rising corona cases ANN कोरोना से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं की जरूरत, यहां निकली है वेकेंसी,18 जनवरी से शुरू होगा वॉक-इन-इंटरव्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/1e57a763498be8059c91c580a51008ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सिर्फ राजधानी रायपुर में मिल रहे है. बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग स्टाफ बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में 202 अलग-अलग पोस्ट के लिए अस्थाई वैकेंसी निकाली गई है. 18 जनवरी को भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू शुरू किया जाएगा.
202 पदों के लिए निकली भर्ती
दरअसल रायपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 202 अस्थायी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इनमें डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ, हाउस कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 18 जनवरी से प्रतिदिन पदों की पूर्ति तक सुबह 11 से 1 बजे के बीच घड़ी चौक स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा.
विभाग ने जारी किए फोन नंबर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि इन सभी पोस्ट के लिए अस्थायी पदों पर एपेडेमिक डिसीजेज़ एक्ट-1987 के तहत कोरोना नियंत्रण के लिए 6 माह के लिए भर्तियां की जाएंगी, साथ ही भर्ती स्टॉफों की सेवाएं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में ली जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा और मूल शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों व उसके छाया प्रति के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 87709-43100, 83190-30816 पर संपर्क किया जा सकता है.
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 7 हजार 538 सैंपलों की जांच की गई है, इसमें 1692 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद जिले की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 22.45 प्रतिशत हो गई है. पिछले सात दिनों में केवल राजधानी रायपुर से 13 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के जीवन पर बनेगी बायोपिक फिल्म, सहदेव निभाएंगे जोगी के बचपन का किरदार
Chhattisgarh News: ATM में पैसा डालने के नाम पर बैकों को लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)