Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ वासियों की नजरें इस वक्त रायपुर में आयोजित आईएएस कॉन्क्लेव पर है. प्रदेश के तमाम आईएएस इस कॉन्क्लेव में मौजूद हैं. जिसका हिस्सा बनने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचें. सभी आईएएस अफसरों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान सरकारी कामकाजों में व्यस्त रहने वाले आईएएस एक अनोखे रूप में ही नजर आए.
दरअसल, सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा, अम्बिकापुर नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार, सूरजपुर सीईओ राहुल देव और सहायक कलेक्टर कु. श्वेता सुमन ने सरगुजा का मशहूर करमा गीत "हाय रे सरगुजा नाचे" में नृत्य प्रस्तुत किया. उनका नृत्य देखकर ऐसा लगा मानो कोई पारंगत कलाकारों की टोली मंच पर प्रस्तुति दे रही हो.
पारंपरिक वेशभूषा में मांदर के साथ नजर आए अधिकारी
सरगुजा संभाग के आईएएस अफसरों के नृत्य को देखकर कॉन्क्लेव में उपस्थित सभी आईएएस झूम उठे. इतना ही नहीं प्रदेश के तमाम आईएएस उनकी प्रस्तुति देखकर अपने आप को रोक ना पाए और इस करमा गीत और नृत्य का भरपूर आनंद लिया. बता दें कि सरगुजा संभाग के आईएएस अफसरों का दल पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करने जब स्टेज पर उतरा, तब वे सभी पारंपरिक वेशभूषा में मांदर के साथ नजर आए और उस मांदर की थाप कुछ ऐसी थी कि पूरा रायपुर उस थाप पर थिरक उठा.
सबने की इस नृत्य की तारीफ
इधर जैसे ही आईएएस अफसरों का नृत्य वीडियो सरगुजा के लोगों तक पहुंचा. तो सरगुजा वासियों के चेहरे पर भी अपने पसंदीदा आईएएस अफसरों को इस गाने पर अपना पारंपरिक नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा के साथ करते देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब सोशल मीडिया पर अफसरों के नृत्य का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और तारीफ़ भी हो रही है.