IND vs NZ 2nd ODI Match: छत्तीसगढ़ में पहली बार वन डे इंटरनेशनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ में राजकीय गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया. खिलाड़ियों को निजी होटल में ठहराया गया है. 20 जनवरी को दोनों टीम प्रैक्टिस करेगी. उसके बाद 21 जनवरी को रायपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना होगा. इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में काफी उत्साह है.



राजकीय गमछा बनाकर खिलाड़ियों का स्वागत
दोनों टीमें गुरुवार की शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची. भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेल प्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया. होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया. खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा.


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर और बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमझे को पहनकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए.


खिलाड़ी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का चखेंगे स्वाद
पहली बार राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैच की तैयारी में रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को पूरी तरह से तैयारी कर लिया गया है. मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गयी है. खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा. मिलेट्स सूप और मिलेट्स स्लाद के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया पारंपरिक स्वाद भी खाने में देखने को मिलेगा.


21 को होगा दोनों टीमों का आमना-सामना
रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा. ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है, लिहाजा स्टेडियम पूरी क्षमता के साथ भरी होगी. भारतीय टीम के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए उतरेगी.


ये भी पढ़ें: Doctors Strike: छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं हुई ठप