Raipur Job Alert: रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, शुरुआत में ही होगी इतनी सैलेरी, कब है प्लेसमेंट कैंप
Raipur News: रायपुर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अभ्यर्थी सीधी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
![Raipur Job Alert: रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, शुरुआत में ही होगी इतनी सैलेरी, कब है प्लेसमेंट कैंप Raipur Job Alert job opportunity for educated unemployed Placement camp date on 14 November ANN Raipur Job Alert: रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, शुरुआत में ही होगी इतनी सैलेरी, कब है प्लेसमेंट कैंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/f283b0c84ce94e59769feb01de9cc57c1667391443665211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में हर महीने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरी के लिए अवसर दिया जा रहा है. वहीं इस महीने 100 से अधिक युवाओं की नौकरी के लिए सीधी भर्ती का आयोजन किया गया है. इस नौकरी के एवज में शुरुआत में ही बेरोजगारों को 12 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी.
14 नवंबर को रायपुर में प्लेसमेंट कैंप
दरअसल, रायपुर रोजगार कार्यालय ने 14 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है. इसमें जिले के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. बताया गया है कि 14 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अभ्यर्थी सीधी भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर के रोजगार कार्यालय पहुंचना होगा.
कौन होगा सीधी भर्ती के लिए पात्र
इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए मेहसाणा (गुजरात) स्थित प्लांट के लिए ट्रेनी स्टूडेंट के 100 से अधिक पदों के लिए चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए 50 प्रतिशत अंको के साथ न्यूनतम 10वीं पास आवेदक इंटरव्यू दे सकते है. साथ ही आवेदकों की आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण अवधि के पहले महीने में 12 हजार रुपये सैलरी और अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड के मेहसाणा (गुजरात) के प्लांट में कार्य करने के लिए इच्छुक योग्य आवेदक 10वीं के अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो की दो-दो प्रतियों के साथ निर्धारित तारीख और प्लेसमेंट कैंप जाकर इंटरव्यू दे सकते है. वहीं इस मामले में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से भी संपर्क कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)