एक्सप्लोरर
Raipur Job News: रायपुर में लगा बेरोजगारों का मेला, सिर्फ 22 पदों की सीधी भर्ती के लिए पहुंच गए हजारों अभ्यर्थी
Raipur News: रायपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंटरव्यू होना था. सुबह 10 बजे इंटरव्यू खत्म होने का समय निर्धारित किया गया था. बेरोजगारों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि इंटरव्यू समय पर पूरा नहीं हो सका.
(अब भर्ती के लिए 3 दिन होगा इंटरव्यू)
Raipur Job News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक बार फिर बेरोजगारों मेला लगा है. यहां 22 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 4 हजार से ज्यादा बेरोजगार पहुंच गए. हालत ये हो गई कि सुरक्षा के लिए कॉलेज में पुलिस तैनात करना पड़ा. मंगलवार को चिलचिलाती धूप में हजारों अभ्यर्थी रोजगार की आस लिए पूरे प्रदेश से राजधानी रायपुर पहुंचे थे. इनकी संख्या इतनी अधिक थी कि सड़क पर घंटे भर का जाम लग रहा, लेकिन सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं हो सका.
दरअसल रायपुर जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक, सहायक शिक्षक, आया, स्वीपर और भृत के कुल 22 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे. रायपुर के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंटरव्यू होना था. सुबह 10 बजे इंटरव्यू खत्म होने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन बेरोजगारों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि इंटरव्यू समय पर पूरा नहीं हो सका. अभर्थ्यी सड़क किनारे और कॉलेज परिसर में दिनभर भटकते रहे. आवेदकों के पंजीयन के लिए सुबह 9 से 10:30 बजे का समय निर्धारित किया गया था. इसके बाद साढ़े 10 से साढ़े 12 बजे तक दस्तावेज सत्यापन के लिए टाइम दिया गया था. सुबह से ही अभ्यर्थी के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो 1 बजे तक लगातार चलते रहा.
भगदड़ जैसी बन गई स्थिति
देखते ही देखते अभ्यर्थियों की संख्या सैकड़ों से हजारों में हो गई. सीधी भर्ती की प्रक्रिया गड़बड़ा गई. इधर अभ्यर्थी अपने इंटरव्यू के इंतजार में बेचैन होते गए. कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए यहां से वहां भागते रहे. सीधी भर्ती में शामिल होने आए अभर्थियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इतनी भीड़ में सलेक्शन कैसे होगा ये नहीं कहा जा सकता है. इंटरव्यू में भी सिर्फ नाम पता और अपने बार में पूछ कर बाहर भेज दिया जाता था. वहीं एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि 8 घंटे से तेज धूप में बैठे हैं, लेकिन अबतक इंटरव्यू की बारी नहीं आई है. यहां कई लोग अपने बच्चों को लेकर आए हैं. सभी इधर-उधर बैठे हैं. इतनी भीड़ में नौकरी की उम्मीद कम हो गई है.
अब तीन चरण में होगा इंटरव्यू
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों के लिए 31 मई 2022 को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया था. अत्यधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण बाकी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के लिए तीन चरण में तीन दिन का समय निर्धारित किया गया है. इसके अनुसार 1 जून बुधवार को सुबह 10 बजे से शिक्षक, कोऑर्डिनेटर कम काउंसलर और भृत्य पद के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. 2 जून गुरुवार को सुबह 10 बजे से सहायक शिक्षक और स्वीपर पद के लिए और 3 जून शुक्रवार को सुबह 10 बजे से आया पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion