Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बच्चें की किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. किडनैपर ने बच्चे को श्मशान घाट पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में माहौल गमगीन हो गया है. इधर पुलिस ने किडनैपर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तब आरोपी ने कबूला है कि आरोपी बच्चे की मां से प्यार करता था इसी लिए बच्चे की हत्या कर दी.
हैवान ने 4 साल के मासूम को जिंदा जलाया
दरअसल रायपुर के उरला इलाके का मामला है. जहां 5 अप्रैल को 4 साल के हर्ष का किडनैप हुआ. बच्चे के माता-पिता ने बताया कि 5 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे बच्चे के माता पिता ने शिकायत किया था. इसमें उन्होंने बताया कि पड़ोसी पंचराम ने 5 अप्रैल की सुबह 10 बजे दोनों बेटों 6 साल के दिव्यांश और 4 साल के हर्ष चेतन घुमाने के नाम पर अपनी बाइक में ले गया. लगभग आधे घंटे बाद बड़े बेटे दिव्यांश को पंचराम ने घर लाकर छोड़ दिया और हर्ष चेतन लेकर चला गया.
ऐसे हुआ आरोपी गिरफ्तार
उरला पुलिस को शिकायत मिलने के बस पंचराम की खोजबीन शुरू की गई. आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले गए और सघन पूछताछ शुरू की गई. तब जानकारी मिली कि पंचराम ने उसी दिन दोपहर में अपनी बाइक 15 हजार में दुर्ग में बेच दी है. वहीं इसी बीच पुलिस की साइबर टीम से पंचराम का लोकेशन महाराष्ट्र में मिली, इसके बाद तत्काल एन्टी क्राइम व सायबर यूनिट के साथ थाना उरला की टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई. पुलिस ने बताया कि पंचराम बार-बार अपनी लोकेशन बदल कर लुक छिप रहा था. इसके बाद एक और बैकअप टीम रवाना की गई. टीम ने 7 अप्रैल की रात को नागपुर के पास पंचराम को ट्रेस कर हिरासत में लिया है.
बच्चे के पिता ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पंचराम ने इस बात को कबूला है कि वह बेमेतरा के एक गांव में बच्चे को अपने साथ लेकर गया और वहां मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. बच्चे के पिता जयेंद्र ने मीडिया से बातचीत में बिलखते हुए बताया कि मेरे बच्चे को उसने जिंदा जलाया वह कितना तड़पा होगा. ऐसे इंसान को फांसी होनी चाहिए. मकान मालिक का कहना है कि पंचराम और बच्चे के पिता दोनों अगल-बगल के घर में रहते थे. पंचराम के साथ उसकी मां भी रहती थी.
Indian Railways: जबलपुर मंडल में इस रूट पर चल रहा डबल लाइन का काम, प्रभावित ट्रेनों की देख लें सूची