Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मॉडल्स को बड़ा मौका मिलने जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी मेट्रो सिटी की तरह है बड़े बड़े मॉडलिंग प्रोग्राम कराए जाएंगे इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. इसकी शुरुआत राजधानी रायपुर में रनवे शो 2022 के रूप में हो चुका है. इस शो में देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे शो स्टॉपर रही.


रायपुर में रनवे शो का आयोजन


पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा था. लेकिन अब फिर से मॉडल्स की दुनिया पटरी पर लौट आई है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार को आयोजित SIDI के रनवे शो 2022 का आयोजना किया गया. जिसमे राज्यभर के यंग जनरेशन के मॉडल्स ने हिस्सा लिया साथ ही वीणा सेंद्रे भी शामिल हुए. उन्हे सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में बुलाया गया था.


मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे रही शो स्टॉपर


वीणा ने आयोजना को लेकर बताया की 17 से 18 साल के यंग जनरेशन मॉडलिंग में जाने के लिए काफी उत्साहित हैं. जिस तरह से मेट्रो सिटी में बड़े-बड़े आयोजन होते हैं. उसी तरह छत्तीसगढ़ में अभी आयोजना होने वाले है. इसकी शुरुआत SIDI के रनवे शो के साथ हो गई है. इस शो का आयोजन SIDI के निदेशक प्रशांत सोनी और एफडीसीए के अध्यक्ष आरिफ मंसूर के द्वारा किया गया था. इस शो का मकसद है कि यंग जनरेशन को मंच मिले. इनको नैशनल -इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयार करना है.


मशहूर डिजाइनर के कपड़े के साथ वॉक


वीना ने प्रोग्राम को लेकर बताया कि इस शो में 3 राउंड हुए थे. इसमें बड़े-बड़े डिजाइनरों और साथ ही रायपुर शहर के प्रसिद्ध डिजाइनरों के कपड़े के साथ वॉक किया है. पहले राउंड में डिजाइनर हरेकृष्ण सिद्धांत का संग्रह पहना है, जो रिसॉर्ट पहनने के लिए एक अनुकूलित लाल गाउन है. फिर मैंने पूजा गिरी का खादी संग्रह पहना है, आखिर में मैंने वरुण अवस्थी के रेट्रो लुक में एक सुरुचिपूर्ण सीक्वेंस की कढ़ाई वाली ब्लैक कॉकटेल ड्रेस के साथ शो किया है.


Jagdalpur News: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सर्वे सूची में गड़बड़ी, लिस्ट में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम शामिल


Bastar News: बस्तर के फेमस वॉटरफॉल्स तक पहुंचना अब होगा रोमांच भरा, सैलानी कर सकेंगे जिप्सी सफारी की सवारी