Raipur Mob Lynching Case: छत्तीसगढ़ के आरंग में तीन मुस्लिम युवाओं की मौत की घटना के बाद आज मुस्लिम समाज की तरफ से रोष प्रकट किया गया. रायपुर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया, जहां भरे मंच से मुस्लिम नेताओं ने विष्णुदेव सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही समाज के लोगों ने घटना को मॉब लिंचिंग करार देते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग की.


दरअसल, मुस्लिम समाज आरंग में छह-सात जून की दरम्यानी रात घटी घटना को लेकर आज राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करने जुटे थे.  हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. वारदात के 14 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगों में गुस्सा है. 


बता दें कि सात जून को रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र के महानदी पुल के ऊपर ट्रक में सवार में चांद मियां, गुड्डू खान की हत्या कर दी गई जबकि और सद्दाम की इलाज के दौरान 18 जून को मौत हो गई. मामले में पुलिस के तरफ से 18 जून को जानकारी दी गई थी की तीन युवक सहारनपुर के रहने वाले ट्रक में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक सवार थे.


पुलिस ने बताया कि इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत चोट लगने से होना पाया गया है. फिलहाल मामले में 12 सदस्यों की एक एसआईटी गठित की गई है, लेकिन घटना के 14 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.


बता दें कि ईद उल अजहा से पहले रायपुर में तीन युवकों की कथित तौर पर भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई. वहीं आज शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें


WATCH: 'पेपर लीक क्यों नहीं रुकवाए पापा', NEET रिजल्ट पर भूपेश बघेल पूछा, उठाए ये पांच सवाल