छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वच्छता की दिशा बड़ा कदम उठाया गया है. कार सवारों को अपने कार में डस्टबिन रखना होगा. अगर चेकिंग में डस्टबिन नहीं मिला तो जुर्माना देगा और कार्यवाही भी की जाएगी. रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार को शहर के प्रमुख शहरों में कार डस्टबिन बांटा गया है.


कार में डस्टबिन नहीं रखने पर होगी चालानी कार्यवाही


राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. नगर निगम ने शहर के सभी कार डीलर्स को निर्देश किया है कि नई कार बिक्री के समय डस्टबीन साथ में अनिवार्य रूप से दिया जाए डस्टबिन न रखकर कार चलाने वालो पर कार्यवाही की जायेगी.महापौर ने नगर निगम की ओर से सभी कार चालको से डस्टबिन रखकर कार चलाने एवं रायपुर को स्वच्छ बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया है.


कार चालक सड़क पर फेंकते हैं कचरा


शुक्रवार को रायपुर के जयस्तंभ चौक के चारों ओर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी सभी कारों के चालको को स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन बांटे गए. इस दौरान कार चालको को कहा गया है कि अपनी गाड़ियों में डस्टबिन रखें और सड़क किनारे के रखे बड़े डस्टबिन में उसे खाली करें.


Raipur News: बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी, जानें पूरी डिटेल


महापौर एजाज डेबर ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि डस्टबीन नहीं होने के कारण कार चालक और कार में बैठे लोग गुटखा पाउच रेपर, पन्नी, प्लास्टिक आदि कार में बैठे-बैठे सडक पर डाल देते है. जिससे सड़क पर गंदगी फैली दिखती है. यदि कार चालक कार में डस्टबीन रखकर चलेंगे और पाउच रेपर आदि सड़क पर न डालकर डस्टबिन में रखेंगे तो रायपुर की सड़के साफ दिखेंगी.


पिछले साल टॉप 6 था रायपुर


रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण का अंतिम डॉक्यूमेंटेशन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही केंद्र की टीम भौतिक सर्वे के लिए रायपुर आएगी. पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर नगर निगम 21वें से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गया था. कुछ कमियों के चलते टॉप 3 में आने से चूक गया. हालांकि इस साल इन कमियों को दूर करने के साथ रायपुर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटा है.


Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल से मिले से NSUI के छात्र नेता, आनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


Chhattisgarh Board Result 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, जानिए क्या है ताजा अपडेट