Raipur Nagar Nigam: इन दिनों शहरों में छोटे-मोटे काम के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. घर में पानी का नल टूट गया हो या टीवी (TV) खराब हो गया हो, इसे बनवाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तकनीक ने सुविधाओं का लाभ आसान कर दिया है. इसलिए रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) ने 15 मूलभूत सुविधाओं को घर बैठे देने की स्कीम बनाई है, जिसके लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है.


घर बैठे मोर रायपुर एप से मिलेगी 15 सुविधाएं


दरअसल मंगलवार को रायपुर नगर निगम मुख्यालय में मेयर की मौजूदगी में अधिकारियों और एप तैयारी वाली टीम ने 'मोर रायपुर एप' (Mor Raipur App) लॉन्च किया है. इस मोबाईल एप्लीकेशन (Mobile Application) से रायपुर के नागरिकों को सुविधा देने के लिए नगर पालिक निगम रायपुर ने एक एप तैयार किया है.


रायपुर के नागरिक इस मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा अपने घर से ही अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. अगर किसी नागरिक को अपने घर में बिजली के स्विच या घर के पानी के नल में जो खराबी आई हो तो उसे इस मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा इलेक्ट्रीशियन या प्लम्बर की बुकिंग कर ठीक करवा सकते हैं.


Viral: बालोद में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, घटना का लाइव वीडियो वायरल


मेयर बोले सुविधा के साथ मिलेगा रोजगार


रायपुर शहर में इस नई सुविधा को लेकर रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि मोर रायपुर एप्प के जरिए राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डों में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक जल्दी से मौलिक सुविधाएं आसानी से पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.


मेयर ने कहा कि इस माध्यम से शहरी गरीबों को रोजगार देने, शहरवासियों को सुविधा और स्वरोजगार से जोड़ने के साथ शहरवासियों को एक घर बैठ मोबाईल एप्लीकेशन के जरिये सुविधा दिया जाना है.


शहरी बेरोजगारों के लिए खुले नौकरी के दरवाजे


घर बैठे मूलभूत सुविधाओं के साथ शहरी बेरोजगारों के लिए भी नौकरी के नए दरवाजे खुलेंगे. इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ऐसे लोग, जिनको कोई काम तो आता है, पर बेरोजगार हैं, वे नगर निगम रायपुर के मुख्यालय में जाकर अपना पंजीयन करा कर इससे जुड़ सकते हैं. इससे शहर को सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही साथ काम करने वाले को काम भी मिलेगा. मेयर ने बताया है कि अभी तक 42 सर्विस प्रोवाइडर रायपुर के नागरिकों को यह सुविधा देने के लिए नगर निगम रायपुर से जुड़ चुके हैं.


घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं 



  • इलेक्ट्रीशियन

  • प्लम्बर

  • ब्यूटी पार्लर

  • मेंहदी    
                               
    नर्स 

  • कुक - खाना बनाने वाला

  • साइकिल रिपेयरिंग

  • ड्राईवर

  • कपड़े सिलाई वाले

  • सेलून

  • कम्प्यूटर ऑपरेटर

  • सिक्यूरिटी गॉर्ड

  • ताला-चाबी रिपेयरिंग

  • फोटोग्राफी

  • धोबी


Bastar News: बस्तर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दुकान आवंटन में धांधली का मामला, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस