Pan Masala AD: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पान मसाला ब्रांड पर चर्चा गर्म हो गई है. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के पान मसाला विज्ञापन वाला पोस्टर रायपुर नगर निगम ने फाड़ दिया है. पोस्टर पर तीनों सुपरस्टार की तस्वीर के साथ 'बोलो जुबां केसरी' लिखा था. इसके पीछे नगर निगम ने कारण भी बताया है. पान मसाला कंपनी के एड में अजय देवगन, शारुख खान के बाद अक्षय कुमार की एंट्री हुई थी. तब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया गया था. बाद में अक्षय कुमार ने फैंस से माफी भी मांगी. विवाद थमे कुछ दिन भी नहीं हुआ था कि अब रायपुर में पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन वाला पोस्टर फाड़ दिया गया है. नगर निगम ने होर्डिंग का किराए नहीं मिलना कारण बताया है.


फिर से चर्चा में आया सुपर स्टार का पान मसाला वाला एड


रायपुर शहर से मैग्नेटो मॉल की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे विज्ञापन की बड़ी होर्डिंग लगाई गई थी. रायपुर नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक के निर्देश पर उड़नदस्ता ने पोस्टर हटा दिया है और एडवरटाइजिंग फर्म को बकाया राशि नगर निगम को जल्दी जमा करने का निर्देश दिया है. नगर निगम से मिली जानकारी में सामने आया है कि मंगलवार को नगर निवेशक बी आर अग्रवाल के निर्देश पर 30 गुणा 30 आकार के बड़े फ्लेक्स को फाड़ दिया गया है. नगर निवेश शाखा के उप अभियन्ता विकास साहू की उपस्थिति में नगर निवेश उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई की.


Bilaspur News: बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी की मौत का मामला, न्यायिक जांच के आदेश से दो विभागों में मचा हड़कंप


पिछले सप्ताह सलमान खान वाली मोबाइल ट्रॉली हटाई गई


फ्लेक्स देशकर एडवरटाइजिंग की तरफ से लगाये गये थे. नगर निगम ने आगे चेतावनी दी है कि बकायादार फर्मों के खिलाफ नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि नगर निगम की नगर निवेश उड़नदस्ता की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले सप्ताह नगर निवेश विभाग उड़नदस्ता ने अनुमति के विरूद्ध प्रचार कर रही 4 मोबाइल ट्रॉली को जब्त किया था. महावीर गार्डन (अनुपम उद्यान ) के सामने जीईरोड, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने और समता कॉलोनी मुख्य मार्ग से पोस्टर हटाया गया था. इसमें एक सलमान खान की तस्वीर वाली मोबाइल ट्रॉली भी शामिल है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे पांच वाहन फूंके