Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दिखा देशभक्ति का जज्बा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए रायपुर में जुटी भारी भीड़
Raipur News: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के पहले रायपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने वंदे मातरम् का एक साथ गायन किया. आयोजन समिति का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में आज (11 अगस्त) में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के पहले देशभक्ति का सैलाब देखने को मिला. जब एक साथ राष्ट्रगीत गीत (National anthem) वंदे मातरम् (Vande mataram) गाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ गई. पहली बार राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में तिरंगे को सम्मान में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का इतनी बड़ी संख्या में गायन किया गया है. आयोजन समिति ने 1 लाख लोगों के साथ वंदे मातरम् गा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड के बनाने का दावा किया है.
वंदे मातरम गाने के लिए उमड़ी रायपुर में भारी भीड़
दरअसल राजधानी रायपुर में 11 अगस्त यानी शुक्रवार को सुबह से ही राजधानी रायपुर के सभी स्कूलों और आस पास के जिलों के स्कूली बच्चे बसों में पहुंचे. बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण किया हुआ था. हाथ में तिरंगा झंडा और आंखों में देश के लिए सम्मान लेकर तेज धूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दावे को सहयोग कर रहे थे. कुछ बच्चे भारत माता को तरह वेशभूषा धारण किए हुए थे तो कुछ बच्चे महात्मा गांधी और भगत सिंह के वेशभूषा में भारत माता के जयकारे लगा रहे थे.
वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द करेगी फाइनल घोषणा
रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड में मंच में हुनरबाज बच्चे करतब दिखा रहे थे और पूरा साइंस कॉलेज ग्राउंड वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए उमड़ी भीड़ से छुप गई थी. इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोग एकसाथ भारत माता के जयकारे लगा रहे थे. वहीं वंदे मातरम् गाने के पहले राष्ट्रगान का गायन किया गया. इसके बाद छत्तीसगढ़ की राज्यगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया अंत में बड़ी संख्या में लोगों ने वंदे मातरम् का गायन किया. सिर्फ वंदे मातरम् का गायन करीब 5 से 6 मिनट तक गाया गया है. हालाकि अबतक आयोजन समिति वंदे मातरम् टीम ने अबतक स्पष्ट नहीं किया है कf आयोजन में एक लाख लोग शामिल हो पाए थे या नहीं. इसपर वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द फाइनल घोषणा करेगी.
देश के कई राज्य के लोग इस अभियान में हुए शामिल
गौरतलब है कि वंदे मातरम टीम पिछले 3 महीने से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रदेशभर में लोगों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए न्योता दे रहे थे. राजधानी रायपुर में हर चौक चौराहे पर वंदे मातरम् टीम के लोग तिरंगा लेकर तैनात रहते थे. इस अभियान में राज्य के 300 से अधिक समिति काम कर रही है.इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश,पश्चिम बंगाल, असम,अरुणाचल प्रदेश,महाराष्ट्र, दिल्ली , यूपी, बिहार और कर्नाटक राज्य के लोग भी इस अभियान में शामिल हुए और आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया गया है.