Raipur Latest News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चींटी को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया. ममला इतना बढ़ गया कि पुलिस थाने तक पहुंच गया. मामला रायपुर के राजा तालाबइलाके का मामला है. यहां एक शख्स को चींटी पालने का शौक है. इसके लिए उसने घर के सामने एक सीमेंट के गोलाकार गड्ढा बनाया, जिसमे चींटी पालता है लेकिन ये चींटी आस पड़ोस के घर में जाकर लोगों को काटती है. इस मामले में रायपुर पुलिस के पास शिकायत पहुंची है.


चींटी पालने के खिलाफ थाने में शिकायत


दरअसल रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब इलाके में रहने वाली एक महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई है कि वो चींटियों से परेशान हो गई है. इस परेशानी के पीछे एक शख्स का शौक कारण बना है. महिला ने राजातालाब में रहने वाले जुम्मन खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. जाहिदा बेगम ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि जुम्मन खान घर के बगल में दो स्थानों पर सीमेंट का गड्ढा बनाकर चीटिंयों को पालते हैं.


इन्ही गड्डों के पास शिकायतकर्ता महिला जाहिदा बैगम का निर्माणाधीन मकान है, जहां इन चीटिंयों की वजह से काम करने वाले मजदूरों को परेशानी हो रही है. चींटी घर में घुस जाती है और काटती है. वहीं जुम्मन खान का कहना है कि वो इन जीव जंतुओं की सेवा के तौर पर पिछले कई वर्षों से इन चीटिंयों को खाना खिला रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की थी.


पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों पक्षों को बुलाया


पुलिस को लिखित में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया. सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि जाहिदा बेगम की शिकायत मिली है. उसके पड़ोसी जुम्मन खान अपने घर के बगल की खाली जगह में चींटी पाल रखे हैं. वह रोज उन चींटियों को शक्कर खिलाता है. चींटी आस पड़ोस के घर में घुस जाती है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है और पूछताछ के बाद उसमे विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी.


Chhattisgarh Swine Flu: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया अलर्ट, कही ये जरूरी बात


Raksha Bandhan 2022: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धान, चावल, गेहूं, लौकी के बीज से बनी राखी, जानें- कीमत