Raipur News: सहदेव दिरदो के जल्दी ठीक होने की सीएम ने की कामना, बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश
Sahdev Dirdo Road Accident: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क हादसे में घायल सुकमा के बाल गायक सहदेव दिरदो को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार को दिए हैं.
Sahdev Dirdo Road Accident: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क हादसे में घायल सुकमा के बाल गायक सहदेव दिरदो को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सहदेव दिरदो की दुर्घटना पर दुख जताते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. आज शाम सबरी नगर में सुकमा के बाल गायक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. सोशल मीडिया पर बचपन का प्यार गाने से पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हुए सहदेव दिरदो की दुर्घटना पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी दुख जताया है.
सहदेव दिरदो के स्वास्थ्य की स्थिति उद्योग मंत्री ने भी ली
उद्योग मंत्री ने टेलीफोन के जरिए सहदेव दिरदो के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों को सहदेव का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए. सहदेव दिरदो के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही कलेक्टर विनीत नंदनवार देखने जिला अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के निर्देश पर सहदेव दिरदो को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ले जाया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में घायल बाल गायक के सिर में आई है चोट
गौरतलब है कि आज शाम सबरी नगर में सड़क दुर्घटना की वजह से सहदेव दिरदो के सिर में चोट आयी है. बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो दोस्तों के साथ दोपहिया वाहन पर शबरी नगर की तरफ जा रहा थे. तभी अचानक सड़क पर गिट्टी और रेत से वाहन बेकाबू होकर पलट गया. आस-पास मौजूद लोगों की मदद से सहदेव को जिला अस्पताल लाया गया. बता दें कि हाल ही में सहदेव दिरदो ने बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ बचपन का प्यार गाना गाकर खूब चर्चित हुए थे.