छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस बार नंदकुमार बघेल खारुन नदी में योग करते हुए दिख रहे है. नंदकुमार बघेल करीब 10 मिनट तक पानी की सतह पर योग करते नजर आए. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और गोताखोर की टीम तैनात किए गए थे. लेकिन जब नंदकुमार बघेल को पानी बिना हलचल किए इस तरह तैरते देख सब हैरान हो गए.
बिना हलचल पानी के सतह पर दिखे नंदकुमार बघेल
दरअसल, सोमवार को नंदकुमार बघेल अपने समर्थकों के साथ रायपुर के महादेव घाट पहुंचे. यहां खारुन नदी में डुबकी लगाई और अचानक पानी के सतह पर बिना हलचल किए तैरने लगे. इस देख वहां मौजूद लोग चौक गए. कुछ देर के लिए तो सबकी गले में सांस अटक गई लेकिन उनके समर्थकों ने बताया की नंदकूमार बघेल अक्सर तालाब नदी में इसी तरह योग करते है. अपको बता दें की नंदकुमार अभी 86 वर्ष के इस उम्र में अमूमन लोग बुढ़ापा महसूस करते है. लेकिन नंदकुमार बघेल अपने अलग अंदाज में सुर्खियों में बने रहते है.
पानी में कर रहा था योग - नंदकुमार
जब पानी से बाहर निकले तो नंदकुमार बघेल ने बताया कि, केंद्र सरकार राज्य सरकार को इथेनॉल बनाने की अनुमति नहीं दे रही है. इसी मांग को लेकर वें पानी में योग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से राज्य सरकार सरप्लस धान से बायो फ्यूल बनाने की अनुमति मांग रही है. लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है. अपको बता दें की सीएम भूपेश बघेल ने एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर बायो फ्यूल बनाने की अनुमति मांगी थीं. इसके लिए राज्य सरकार ने 12 कांपनीयो के साथ एमओयू तक कर लिया है और 3 जिलों में प्लांट लगाने का भी निर्णय कर लिया है.
एक सप्ताह पहले नंदकुमार बघेल की तबियत बिगड़ी थीं
दरअसल, नंदकुमार बघेल कोरिया जिले के दौरे पर थे. इस दौरान अचानक पेट दर्द से परेशान हुए. इसके बाद सुबह हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया और यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद कुछ दिनों में छुट्टी दे दी गई.
यह भी पढ़ें: