Gold Silver Price in Raipur: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आए उछाल के बाद भारत में भी सोने-चांदी की कीमतें प्रभावित हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी बीते दस दिनों से सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. आज भी रायपुर में सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. बुधवार, 17 नवंबर को यहां 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 763 रुपये है जबकि कल 24 कैरेट गोल्ड का रेट यहां 49 हजार 743 रुपये था. वहीं आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट आज 47 हजार 393 रुपये है जबकि कल 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47 हजार 373 रुपये था.


वहीं मंगलवार को रायपुर के सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलोग्राम 68 हजार 600 रुपये पर पहुंच गई थी.


रायपुर में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव- 4976.30 रुपये

  • 2 ग्राम सोने का भाव – 9952.60 रुपये

  • 5 ग्राम सोने का भाव– 24,881.50 रुपये

  • 10 ग्राम सोने का भाव - 49 हजार 763 रुपये


रायपुर में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव - 4561.61 रुपये

  • 2 ग्राम सोने का भाव– 9123.22 रुपये

  • 5 ग्राम सोने का भाव – 22808.04 रुपये

  • 10 ग्राम सोने का भाव- 47 हजार 393 रुपये


धनतेरस के दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव में आई थी गिरावट


रायपुर में धनतेरस के दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई थी. उस समय सोना 48 हजार 900 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं चांदी की कीमते भी 65 हजार रुपये पर पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद से सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें


UP Board Improvement Exam Results 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां से करें चेक


Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार