भारत ने 73 साल में पहली बार बैडमिंटन की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम प्रतियोगिता थॉमस कप जीता है. इसकी देशभर में खुशी मनाई गई, इसके बाद अब बैडमिंटन के प्रति बढ़ते लोगों के रुझान के बाद छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज स्पर्धा आयोजन करने की तैयारी चल रही है. इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहमति दे दी है.
छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनैशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता होने जा रही है. इसका आयोजन इसी साल सितंबर महीने में 20 से 25 तारीख के बीच होगा. इसके लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है. इस आयोजन को लेकर भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा से मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में बड़े बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सहमति जताई है.
सितंबर में होगा इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज स्पर्धा
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन संघ द्वारा इस साल छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन की इंटरनेशनल चैलेंज स्पर्धा के आयोजन का फैसला किया गया है. इसके आयोजन की संभावित तारीख 20 से 25 सितम्बर है. संजय मिश्रा ने कहा कि इस इंटरनेशनल स्पर्धा के आयोजन से वैश्विक खेल मानचित्र पर छत्तीसगढ़ की उपस्थिति दर्ज होगी और भविष्य में भी प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन की संभावनाएं बढ़ेंगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहमति देते हुए आयोजन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
रायपुर में होगी बैडमिंटन अकादमी की स्थापना
छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए जल्द बैडमिंटन अकादमी की स्थापना भी की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को बैडमिंटन अकादमी की स्थापना की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल सितंबर महीने में राजधानी रायपुर में बैडमिंटन अकादमी खोलने की घोषणा की. सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द से जल्द बैडमिंटन अकादमी की स्थापना कराने का मुख्यमंत्री को आग्रह किया. छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी संचालित होने से भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट कोच की सुविधा छत्तीसगढ़ को मिलेगी.