Raipur News: भाठागांव से पहले दिन हुआ 416 बसों का संचालन, 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
रायपुर के भाठागांव बस टर्मिनल से पहले दिन 410 यात्री बसों का संचालन किया गया. जानकारी के मुताबिक, पहले दिन 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया.
![Raipur News: भाठागांव से पहले दिन हुआ 416 बसों का संचालन, 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर Raipur News more than 10 thousand people travelled from new Bhatagaon bus terminal Raipur News: भाठागांव से पहले दिन हुआ 416 बसों का संचालन, 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/c8d86d7c95eb51ad385757d1860a7d03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी रायपुर (Raipur) में भाठागांव के नए बस टर्मिनल से यात्री बसों का संचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया है. प्रशासन ने पंडरी बस स्टैंड को यहां शिफ्ट किया है, जिसके बाद यहां से बसों का संचालन किया जा रहा है. बस स्टैंड यहां शिफ्ट होने के बाद से शहर में यात्री बसें प्रतिबंधित हैं. नो एंट्री के बावजूद अगर कोई बस शहर में यात्री बैठाते पकड़ी जाती है तो बस संचालकों से 2500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
पहले दिन भाठागांव टर्मिनल से 416 यात्री बसों का संचालन किया. इनमें 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है. राज्य सरकार ने ये दावा किया है. सरकार की ओर से बताया गया है कि बस टर्मिनल में ऑटो स्टैंड की भी व्यवस्था की गई है. इसमें 200 से अधिक ऑटो के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्रियों को छोड़ने के लिए बस स्टैंड आने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की भी अलग से व्यवस्था की गई है.
नया बस स्टैंड भाटागांव मे यात्री बसों का संचालन हुआ प्रारंभ
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 16, 2021
🚌पहले दिन 416 यात्री बसों में 10000 से अधिक यात्रियों ने सुविधा का उठाया लाभ pic.twitter.com/EVjYhx9Q08
पंडरी बस अड्डा बंद हुआ
बता दें कि प्रशासन ने पंडरी बस अड्डा को बंद कर दिया है. पुराने बस स्टैंड पंडरी को जिला प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है. नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का दावा है कि शहर के भीतर इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधार में आएगा.
ये भी पढ़ें:
Purvanchal Expressway News LIVE: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एयर शो शुरू, मिराज के बाद AN32 विमान की लैंडिग
Corona in Punjab: इस महीने के अंत तक पंजाब में आ सकता है कोरोना के मामलों में तेज उछाल, बढ़ सकते हैं 300% से ज्यादा मामले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)