राजधानी रायपुर (Raipur) में भाठागांव के नए बस टर्मिनल से यात्री बसों का संचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया है. प्रशासन ने पंडरी बस स्टैंड को यहां शिफ्ट किया है, जिसके बाद यहां से बसों का संचालन किया जा रहा है. बस स्टैंड यहां शिफ्ट होने के बाद से शहर में यात्री बसें प्रतिबंधित हैं. नो एंट्री के बावजूद अगर कोई बस शहर में यात्री बैठाते पकड़ी जाती है तो बस संचालकों से 2500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
पहले दिन भाठागांव टर्मिनल से 416 यात्री बसों का संचालन किया. इनमें 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है. राज्य सरकार ने ये दावा किया है. सरकार की ओर से बताया गया है कि बस टर्मिनल में ऑटो स्टैंड की भी व्यवस्था की गई है. इसमें 200 से अधिक ऑटो के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्रियों को छोड़ने के लिए बस स्टैंड आने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग की भी अलग से व्यवस्था की गई है.
पंडरी बस अड्डा बंद हुआ
बता दें कि प्रशासन ने पंडरी बस अड्डा को बंद कर दिया है. पुराने बस स्टैंड पंडरी को जिला प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है. नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का दावा है कि शहर के भीतर इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधार में आएगा.
ये भी पढ़ें: