Raipur News: छत्तीसगढ़ ट्रेन यात्रियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तो पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से अब काउंटर टिकट नहीं मिल रहा है, दूसरा ट्रेनों का किराया भी बढ़ा दिया गया है. पैसेंजर ट्रेन न मिलने से यात्री 3 गुने महंगे किराए पर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर हैं और काउंटर की जगह आरक्षण में यात्रियों की भीड़ लग रही है.
तीन संभागों को जोड़ने वाली पैसेंजर ट्रेन कैंसिल
दरअसल रेलवे ने बिलासपुर से डोंगरगढ़ के बीच चलने वाली 4 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी हैं. मेमू बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग को कवर करती हैं लेकिन मेमू पिछले 10 दिनों से कैंसिल है. इस रूट पर सर्वाधिक यात्री सफर करते हैं. इसके अलावा डोंगरगढ़ में बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए यात्री इसी मेमू से सफर करते हैं. ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना पड़ रहा है, लेकिन उसमें भी वेटिंग लिस्ट लंबी है और टिकट भी महंगा है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. रायपुर से रोज सुबह 8:30 बजे छूटने वाली डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल(08705) 5 मई से 24 मई तक के लिए रद्द है. इस ट्रेन से यात्री 2 घंटे में डोंगरगढ़ पहुंच जाते थे.
2. डोंगरगढ़ से बिलासपुर तक चलने वाली डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू (08706) पैसेंजर स्पेशल भी 5 मई से 24 मई तक कैंसिल है. ये ट्रेन रोज सुबह 11:40 बजे डोंगरगढ़ से बिलासपुर के लिए रवाना होती थी.
3. रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए रोज शाम 5:20 को छूटने वाली रायपुर - डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल (08709) ट्रेन 5 मई से 23 मई तक कैंसिल है.
4. इसके अलावा डोंगागढ़ से रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी 6 मई से 24 मई तक रद्द है.
एक्सप्रेस में यात्रियों का सफर हुआ महंगा
बिलासपुर से राजनांदगांव के डोंगरगढ़ तक चलने वाली प्रमुख पैसेंजर ट्रेन रद्द है. इसका असर रायपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिल रहा है. यात्रियों को टिकट काउंटर से टिकट नहीं मिल रहा है. रायपुर के जयंत राय ने बताया पहले मेमू पैसेंजर ट्रेन में डोंगरगढ़ जाते थे तो आसानी से टिकट काउंटर पर 25 रुपए में टिकट मिल जाता था. एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट मेमू से 3 गुना मेहंगा मिल रहा है. एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर से डोंगरगढ़ तक जनरल सेक्शन का टिकट 75 रुपए, स्लीपर का 165 और एसी कोच का टिकट 510 रुपए में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: