Raipur News: आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने वाले आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitra) की नौकरी (Job) खतरे में है. सभी कर्मचारियों के पास एक नोटिस आया है. नोटिस के अनुसार 31 जनवरी को आयुष्मान मित्रों की नौकरी का आखिरी दिन है. कर्मचारी पिछले 8 वर्षों से निजी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र के रूप में काम कर रहे है. लेकिन अब नौकरी पर लटकी तलवार को देखते हुए सरकार से गुहार लगाने के लिए रायपुर में आयुष्मान मित्र जुट गए है.


दरअसल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 800 से अधिक आयुष्मान मित्र हैं. ये सभी जरूरतमंद नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाते हैं. आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतलों में मरीजों को इलाज की रियायत मिलती है. लेकिन अब नोडल एजेंसी ने आयुष्मान मित्र पद समाप्त करने का फैसला किया है. लिहाजा सभी कर्मचारियों के पास व्यक्तिगत नोटिस भेजी जा रही है.


नौकरी जाने के डर से आयुष्मान मित्रों का प्रदर्शन


परेशान कर्मचारी सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन करने की खातिर लिए जुटे थे. कोरबा से आए प्रदर्शनकारी काशी पटेल ने बताया कि 20 जनवरी को एक लेटर निकला है. लेटर में बताया गया है कि आयुष्मान मित्र पद को हटाया जाएगा. आयुष्मान मित्र को निजी अस्पताल अपने अनुसार रखेंगे, लिहाजा इसका हम विरोध करते हैं. हमारी मांग है कि हमें पहले की तरह इसी पोस्ट पर रखा जाए. कोरोना काल की गंभीर स्थिति में भी हम लोगों ने काम किया है. सीएम हाउस के बाहर कर्मचारियों की नारेबाजी को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.


सीएम हाउस के बाहर कर्मियों को पुलिस ने खदेड़ा


सरकार के खिलाफ नारेबाजी पर पुलिस ने सभी कर्मचारियों को खदेड़ दिया गया है. आयुष्मान मित्र कर्मचारियों ने राज्य सरकार के सामने 3 मांग रखी है. इसके अनुसार नोडल एजेंसी रायपुर की तरफ से जारी पत्र में निजी अस्पताल को आयुष्मान मित्र की नियुक्ति का अधिकार दिया गया है उस आदेश/ निर्देश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए ताकि शासन की सही योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके और मरीजों को सही लाभ मिल सके.


जांजगीर चांपा से आई कर्मचारी ने बताया कि स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्डधारी को शासन के नियमानुसार इलाज मुहैया कराने में सहायता मुहैया कराया जाता है, पैकेज संबंधी उचित जानकारी दी जाती है, मरीज को मुफ्त भोजन प्रदान किया जाता है और आवश्यकतानुसार दवाइयों के जरिए लाभार्थियों को सहयोग दिया जाता है. 


ABP C Voter Survey: क्या कैराना पलायन यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? सर्वे में लोगों के जवाब ने चौंकाया


Delhi Budget 2022: लोगों के सुझाव पर तैयार होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल सरकार पेश करेगी 'स्वराज बजट'