Raipur News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में सीमेंट और सरिया के दाम घटने से बिल्डरों और निजी मकान बनाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. सरिया के दाम 10 से 15 हजार रूपर प्रति टन में कम हुआ है. वहीं सीमेंट में प्रति बोरे में 50 रुपए तक दाम घट गए है. इससे अब फिर से निजी मकान बनाना लोगों की आसान हो गया है और मकान बनाने वालो को भी अब घर बनाने में ज्यादा लागत नहीं उठाना पड़ेगा.
सरिया और सीमेंट भाव में गिरावट
इस वर्ष गर्मियों के सीजन में सरिया और सीमेंट के भाव सातवें आसमान पर पहुंच चुकी थी. प्रति टन सरिया 75 से 80 हजार रुपए में बिक्री हो रही थी. इसके अलावा सीमेंट 350 रुपए प्रति बोरे में बिक्री हो रही थी. जो की अब तक सर्वाधिक भाव है. जिसके चलते बिल्डरों और निजी का मकान बना रहे लोगों ने बढ़ते दाम के कारण मकान बनाना बीच में ही छोड़ दिया. जिससे पिछले एक महीने से सीमेंट और सरिया का डिमांड घट गया है. यही वजह है सीमेंट और सरिया कंपनी वालों ने दाम घटा दिया है.
10 लाख रुपए तक पहुंची मकान बनाने की लागत
निजी घर बना रहे लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले घर बनाने के लिए सीमेंट 350 रुपए में मिल रहे थे. लेकिन अब दाम 300 रुपए तक पहुंचा है और सरिया प्रति टन 80 हजार रुपए तक था. वह घट कर 65 से 70 हजार रुपए प्रति टन में मिल जा रहा है. दाम कम हुए है. जिससे लोगों को राहत मिली है. लेकिन दाम और घटने चाहिए. जिससे हर कोई अपना निजी पक्का मकान बना सके. अब बढ़े दाम के कारण 2 बीएचके घर बनाने में करीब 8 से 10 लाख रुपए सिर्फ दीवार खड़ी करने और छत बनाने में लग जाते है.
सीमेंट और सरिया के दाम और घटने में आसार
रायपुर के सीमेंट और सरिया कारोबारियों ने बताया है. मानसून के पहले डिमांड रहती है. लेकिन अभी डिमांड घट गई है. इसलिए सीमेंट और सरिया के दाम घट गए है. मानसून के बाद तो डिमांड और घट जाएंगे. बरसात में लोग घर नहीं बनाते है. ये लग रहा है आने वाले वक्त में दाम और घट सकते है.
यह भी पढ़े-
Mother Killed Son: बेटे की बुरी नीयत से परेशान होकर मां ने उठाया खौफनाक कदम, कर डाला ये कांड